मिर्जापुर में बेपनाह मोहब्बत का खतरनाक रिजल्ट, कपल ने गंगा नदी में लगाई छलांग

Published : Sep 06, 2025, 08:57 AM IST
Mauganj suicide case

सार

Mirzapur News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले  में कटरा थाने इलाके क्षेत्र में रहने वाले एक प्रेमी जोड़ ने एक दूसरे का हाथ थामकर उफनती गंगा नदीं छलांग लगा दी। दोनों बेपनाह मोहब्बत थे, लेकिन एक बात नहीं बनी तो इतना बड़ा कदम उठा लिया।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने हर किसी को झकझोर दिया। साथ जीने मरने की खसमें खाने वाले प्रेमी जोड़ने एक-दूसरे का हाथ थामकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। जान देने से पहले दोनों ने अपना सारा सामान ब्रिज छोड़ दिया। दोनों जिंदा हैं या मौत हो गई अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल उनकी तलाश के लिए गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक वह लापता बताए जा रहे हैं।

घटना मिर्जापुर जिले के कटरा थाने इलाके क्षेत्र की

दरअसल, यह दर्दनाक घटना मिर्जापुर जिले के कटरा थाने इलाके क्षेत्र की है, जहां प्रेमी जोड़ ने शास्त्री ब्रिज से कूद गया। बताया जा रहा है कि आसपास खड़े लोगों ने उनको आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद थानें में उनकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। छलांग लगाने वाले प्रेमी जोड़ के की पहचान 22 वर्षीय निखिल कुमार और आर्य कन्या स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा कीर्ति चौहान के रूप में हुई है।

रिश्ते में मौसी भांजे लगते थे 

बताया जा रहा है कि लड़का-लड़की आपस में रिश्तेदार थे, कीर्ति निखिल की रिश्ते में मौसी लगती थी, इसी कारण से परिवार ने उनपर आपत्ति ली थी। बताया जाता है कि दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन उसके लिए तैयार नहीं थे। यहां तक कि उनका मिलना-जुलना भी बंद कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी वह चोरी छिपे मिलते और फोन पर बातें करते थे। बताया जाता है कि लड़के के घरवाले किसी तरह मान गए थे, लेकिन लड़की के परिवार को उनका रिश्ता पसंद नहीं था। यहां तक आरोप है कि उन्होंने निखिल के साथ मारपीट भी की थी।

निखिल अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि निखिल ने कूदने से पहले अपनी मां को कॉल किया था कि वह कीर्ति के बिना जिंदा नहीं रह सकता है कि इसलिए वो जान देने जा रहा है। निखिल अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था, वह गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता था। दो महीने पहले ही अपने घर आया था। लेकिन इस घटना से उसके लापता होने से उसका परिवार सदमे में है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी-तमिल संगमम: अयोध्या में 250 अतिथियों का भव्य स्वागत, रामलला दर्शन से भावुक हुए मेहमान
योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान