2047 तक यूपी बनेगा एविएशन पावर सेंटर, हर जिले को मिलेगी हवाई कनेक्टिविटी!

Published : Sep 05, 2025, 08:22 PM IST
Every division of UP will have an international airport

सार

2047 तक यूपी को हर जिले में एयर कनेक्टिविटी से जोड़कर विकसित यूपी बनाने का योगी सरकार का महत्वाकांक्षी विजन। जेवर एयरपोर्ट कार्गो और ट्रांजिट हब के रूप में प्रदेश को वैश्विक विमानन मानचित्र पर स्थापित करेगा।

उत्तर प्रदेश को 2047 तक विकसित और विश्व स्तर पर निवेश के अनुकूल प्रदेश बनाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयर कनेक्टिविटी को अहम आधार बनाया है। उनका विजन है कि अगले 22 वर्षों में प्रदेश को एविएशन सेक्टर का हब बनाया जाए। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘एक मंडल, एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का संकल्प लिया है।

2047 का लक्ष्य: प्रदेश को लॉजिस्टिक पावरहाउस बनाना

यूपी में आने वाले वर्षों में ग्रीन स्मार्ट हाईवे, एयर कार्गो हब, रीजनल एयरस्ट्रिप्स, हेलिपोर्ट और आधुनिक एविएशन इकोसिस्टम विकसित किए जाएंगे। हर जिले को एयर कनेक्टिविटी से जोड़कर प्रदेश को वैश्विक निवेश और औद्योगिक विकास का केंद्र बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2027 से पहले बड़ा ऐक्शन, अयोध्या में वोटर लिस्ट की होगी पूरी सफाई

2017 से पहले: एयर कनेक्टिविटी की सीमित स्थिति

2017 से पहले उत्तर प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी बेहद सीमित थी। केवल कुछ चुनिंदा हवाई अड्डे संचालित हो रहे थे और अधिकांश जिले हवाई नेटवर्क से कटे हुए थे। औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों में हवाई संपर्क लगभग न के बराबर था, जिससे निवेश और विकास प्रभावित होते थे।

2017-2025: योगी सरकार की एविएशन क्रांति

साढ़े आठ सालों में प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। वर्तमान में:

  • 16 घरेलू हवाई अड्डे संचालित
  • 5 नए एयरपोर्ट निर्माणाधीन
  • 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तैयार

विशेष रूप से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया के सबसे बड़े और अत्याधुनिक हवाई अड्डों में शामिल होगा। यह न केवल यात्रियों के लिए सुविधा देगा बल्कि कार्गो और ट्रांजिट हब के रूप में भी प्रदेश के विकास में गेम-चेंजर साबित होगा।

जेवर एयरपोर्ट: प्रदेश की नई पहचान

जेवर एयरपोर्ट में मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (MRO) सेंटर की स्थापना की जा रही है। इससे यूपी को वैश्विक विमानन मानचित्र पर नई ऊंचाई मिलेगी और प्रदेश एशिया के एविएशन पावर सेंटर के रूप में उभरेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह विजन केवल एयर कनेक्टिविटी तक सीमित नहीं है। यह उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश, औद्योगिक विकास और लॉजिस्टिक पावरहाउस के रूप में स्थापित करने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। 2047 तक यूपी का हर जिले तक हवाई संपर्क का सपना अब हकीकत के करीब है।

यह भी पढ़ें: यूपी के सीतापुर में बंदरों का कहर, सोते हुए 2 महीने के बच्चे की ली ऐसे जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक