बच्चों का ऑनलाइन खेल बना पिता के लिए मुसीबत, उड़ा ले गए 6.5 लाख

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में विदेश में काम करने वाले एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से उनके ही नाबालिग बच्चों ने 6.5 लाख रुपये गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खर्च कर दिए।

लखनऊ: विदेश में नौकरी करने वाले पिता के बैंक अकाउंट से 6.5 लाख रुपये गायब, और वजह बने उनके ही नाबालिग बच्चे. मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का है. इराक में नौकरी करने वाले एक शख्स के बैंक अकाउंट से यह धोखाधड़ी हुई है. हाल ही में छुट्टी पर घर लौटे युवक जब पैसे निकालने बैंक पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए. अकाउंट में पैसे ही नहीं थे. 

परेशान होकर उन्होंने पत्नी और बच्चों से पूछताछ की. पत्नी ने पैसे खर्च करने से इनकार किया, तो वहीं 14 और 13 साल के बेटों ने पिता पर ही साइबर क्राइम का शिकार होने का शक जताया. मामला समझ नहीं आया तो युवक ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पता चला कि पत्नी के फोन से गूगल पे के जरिए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. 

Latest Videos

दरअसल, दोनों बच्चे ऑनलाइन क्लास के लिए मां का फोन इस्तेमाल करते थे. इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया और रिवॉर्ड जीतने के चक्कर में पैसे ट्रांसफर करने लगे. पिछले चार महीनों में अकाउंट से गेमिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे ट्रांसफर किए गए. शुरुआत में कुछ रिवॉर्ड मिलने पर बच्चों ने और पैसे लगा दिए. 

चार महीने के अंदर ही बच्चों ने पिता के अकाउंट से 4.2 लाख और मां के अकाउंट से 2.39 लाख रुपये गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खर्च कर दिए. पिता ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पैसे गंवाने से ज़्यादा दुख इस बात का है कि बच्चों ने उनसे ये बात छुपाई. कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि यह घटना बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर माता-पिता की निगरानी की कमी को उजागर करती है.

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका