यूपी की कई हाईप्रोफाइल सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान न होने से संशय बरकरार है। माना जा रहा है कि इन सीटों में कई जगहों पर मौजूदा सांसदों का टिकट कटना लगभग तय है।
लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की 6 सीटों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चाएं पीलीभीत, सुल्तानपुर, प्रयागराज, कैसरगंज, गाजियाबाद और बदायूं सीट से प्रत्याशियों को लेकर है। इन सीटों पर भाजपा के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। हालांकि माना जा रहा है कि कई बड़े चेहरों का टिकट इस बार काटा जा सकता है। चर्चाएं है कि वरुण गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, जनरल वीके सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, संघमित्रा मौर्य को लेकर पार्टी क्या निर्णय लेगी। माना जा रहा है कि कई बड़े चेहरों का टिकट काटा जाना लगभग तय हैं। हालांकि उसके बाद यहां से किसे चुनाव में उतारा जाएगा इसको लेकर भी संशय बना हुआ है।