उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में धार्मिक स्थल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां एक मकबरे को लेकर हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि वह एक प्राचीन मंदिर था। इसी को लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मकबरे को हटाने की मांग करते हुए मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मकबरे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की थी, लेकिन भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हालात पर काबू पाने की कोशिश की और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।