अमेठी हत्याकांड: शिक्षक परिवार की हत्याओं का क्या है खौफनाक सच?

अमेठी में एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो बच्चियों की हत्या के मामले में पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या का कारण अवैध प्रेम प्रसंग है।

Amethi Teacher murder case: अमेठी में सरेशाम एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चियों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने कथित आरोपी चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े जाने के पहले चंदन ने एक सिपाही का बंदूक छीनने की कोशिश जिसके जवाब में पुलिस ने उनके पैर में गोली मार दी और अरेस्ट कर लिया। पुलिस की कहानी पर विश्वास करें तो इस जघन्य हत्याकांड की जड़ में अवैध प्रेम प्रसंग का मामला है।

पहले जानिए अमेठी की दिलदहला देने वाली घटना के बारे में...

Latest Videos

रायबरेली जिला के रहने वाले सुनील कुमार अमेठी के एक सरकारी कंपोजिट स्कूल में बतौर शिक्षक तैनात थे। वह 2020 में स्कूल शिक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। इसके पहले सुनील कुमार यूपी पुलिस में थे लेकिन शिक्षक बनने के बाद रिजाइन कर दिया। सुनील कुमार, शिवरतनगंज थानाक्षेत्र में अहोरवा भवानी चौराहा के पास एक किराया के मकान में अपनी पत्नी पूनम और दो बच्चियों के साथ रहते थे। उनकी एक बच्ची पांच साल की तो दूसरी तीन साल की थी। गुरुवार को घर में घुसकर पूरे कुनबे को गोली मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। इस हत्याकांड को अंजाम कथित तौर पर चंदन वर्मा नामक युवक ने दिया था। कुछ दिन पहले ही सुनील कुमार और उनकी पत्नी पूनम ने चंदन वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय सुलह करा दिया था। 18 अगस्त को सुनील कुमार और उनकी पत्नी ने चंदन पर यौन उत्पीड़न, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था।

तो अवैध प्रेम संबंध है हत्याकांड की जड़ में...

शिक्षक सहित चार लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या को अंजाम देने के पीछे पुलिस अवैध संबंधों को मान रही है। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपी चंदन वर्मा और शिक्षक की पत्नी पूनम के बीच करीब डेढ़ साल तक संबंध था। लेकिन बाद के दिनों में दोनों के बीच संबंधों में दरार आ गई थी। चंदन वर्मा, पूनम का साथ नहीं छोड़ना चाहता था। वह पूनम के इग्नोर किए जाने से परेशान था। पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार भी कई बार चंदन को दूर रहने के लिए कह चुके थे। इसको लेकर सुनील-पूनम और चंदन के बीच झगड़ा भी हो चुका था।

दो महीना पहले ही पूनम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी

पुलिस के अनुसार, दो महीना पहले पूनम ने चंदन के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। पुलिस की दी गई तहरीर में पूनम ने बताया था कि 18 अगस्त को रायबरेली के एक अस्पताल में चंदन वर्मा ने यौन उत्पीड़न किया था। विरोध करने पर उन्हें और उनके पति को थप्पड़ मारा था। परिजन भी पूनम को परेशान किए जाने का आरोप चंदन पर लगा रहे हैं।

पुलिस का दावा भागने की फिराक में था चंदन

पुलिस ने शुक्रवार को चंदन वर्मा को अरेस्ट कर लिया। पुलिस का दावा है कि वह दिल्ली भागने की फिराक में था। उसे नोएडा के जेवर टोल प्लाज से गिरफ्तार किया गया। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि चंदन वर्मा ने पुलिस पूछताछ में अपने अपराध को कबूल किया है। शनिवार को वर्मा को अमेठी लाया गया। यहां पुलिस हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल और बाइक बरामद कर रही थी उसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर गोली चला दी। सिपाही तो बच गया लेकिन डिफेंस में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।

यह भी पढ़ें:

यूपी में जंगलराज: घर में घुसकर शिक्षक दंपत्ति और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह