महाकुंभ में हादसे के बाद हुए 5 बड़े बदलाव, प्रयागराज जाने से पहले जानिए नए नियम

Published : Jan 30, 2025, 02:20 PM IST
 mahakumbh stampede accident

सार

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन ने 5 बड़े बदलाव किए हैं। पूरा मेला क्षेत्र अब नो-व्हीकल जोन है और VVIP पास भी रद्द कर दिए गए हैं।

महाकुंभ नगर. प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए पांच बड़े बदलाव लागू किए हैं। अब पूरे मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार के वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

महाकुंभ में हुए यह 5 प्रमुख बदलाव

1. मेला क्षेत्र पूरी तरह नो-व्हीकल जोन – सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध।

2. VVIP पास हुए रद्द – किसी भी विशेष पास के जरिए वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

3. रास्ते किए गए वन-वे – श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक तरफा मार्ग व्यवस्था लागू।

4. वाहनों की एंट्री पर रोक – प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।

5. 4 फरवरी तक सख्त प्रतिबंध – शहर में चार पहिया वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।

प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

महाकुंभ प्रशासन ने जारिए किए हेल्पलाइन नंबर

  • 1920 प्रयागराज मेला प्राधिकरण- 0532-2504011 0532-2500775-
  •  महाकुंभ वाट्सएप चैटबाट - 08887847135 -
  • महाकुंभ फायर हेल्पलाइन -1945 -
  • महाकुंभ फूड एंड सप्लाई हेल्पलाइन- 1010-
  •  महाकुंभ एंबुलेंस- 102 व 108 
  • खोया-पाया हेल्पलाइन- 0532-2504011 0532-2500775 
  • महाकुंभ मेला पुलिस हेल्पलाइन 1944 
  • महाकुंभ डिजास्टर हेल्पलाइन 1077

यह भी पढ़ें-योगी सरकार की एम्बुलेंस सेवा बनी महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की लाइफलाइन

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ