यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। यह धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आया है। मामले को लेकर जांच पड़ताल जारी है। ज्ञात हो कि पहले भी ऐसे ही कई मैसेज सामने आ चुके हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी आई। अज्ञात नंबर से मैसेज आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और जांच पड़ताल की जा रही है। धमकी में कहा गया कि सीएम योगी 10 दिन के भीतर इस्तीफा दें नहीं तो बाबा सिद्दीकी की तरह हाल करेंगे। यह धमकी शनिवार शाम को मिली है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी को पुलिस को भी डिटेल भेजी है। मुंबई पुलिस को इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पहले भी कई बार सीएम योगी को धमकी मिल चुकी है।