3 मासूमों की मौत का रहस्य, दादी ने मां पर लगाया खतरनाक आरोप

Published : Dec 13, 2024, 11:40 AM IST
3 मासूमों की मौत का रहस्य, दादी ने मां पर लगाया खतरनाक आरोप

सार

मेरठ में एक हफ्ते के अंदर तीन बच्चों की मौत से सनसनी। बच्चों की दादी ने मां, उसके भाई और पुरुष मित्र पर जहर देने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच जारी।

मेरठ: एक हफ्ते के अंदर तीन बच्चों की मौत के मामले में बच्चों की मां पर केस दर्ज किया गया है। 35 वर्षीय हिना पर बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप बच्चों की दादी ने लगाया है, जिसके बाद केस दर्ज हुआ। इसके साथ ही हिना के भाई और पुरुष मित्र पर भी केस दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना खुर्द गांव में ई-रिक्शा मालिक इरशाद असद और हिना की शादी 2014 में हुई थी। उनके पांच बच्चे थे। 2022 में असद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, ऐसा असद की मां मेहरूनिसा ने बताया। इसके बाद हिना अपने बच्चों के साथ अपने घर चली गई। बाद में, वह शरफत नाम के एक व्यक्ति के साथ रहने लगी, मेहरूनिसा ने कहा।

हिना के चार साल के बेटे समद की 4 दिसंबर को मौत हो गई। पांच साल के सुभान की 7 दिसंबर को और छह साल के अब्दुल की 10 दिसंबर को मौत हो गई। मेहरूनिसा का कहना है कि उनके बेटे असद और उनके पोते-पोतियों की मौत एक जैसी परिस्थितियों में हुई है। उन्हें शक था कि असद को हिना ने जहर देकर मारा था। लेकिन सबूत नहीं होने के कारण उन्होंने उस समय शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, मेहरूनिसा ने बताया। बच्चों की मौत के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मेहरूनिसा ने असद के शव को कब्र से निकालकर वैज्ञानिक जांच कराने की मांग की है।

मेहरूनिसा ने कहा कि उन्हें बाकी दो बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। असद के माता-पिता की शिकायत पर मवाना पुलिस ने हिना, उसके भाई फिरोज और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की है। हिना के भाई का कहना है कि बच्चों ने गलती से जहरीला फल खा लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।

मवाना थाना प्रभारी राजेश कंबोज ने कहा कि हत्या का कोई ठोस सबूत नहीं होने के कारण अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक लैब में वैज्ञानिक जांच में अगर जहर की पुष्टि होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर