आगरा का पानप्रेमी: जब तलब ने कानून को कर दिया ताक पर! चली गोलियां, गिरफ्तार

आगरा में एक प्रॉपर्टी डीलर ने पान की दुकान पर भीड़ देखकर हवा में फायरिंग कर दी। दहशत फैलाने के बाद उसने खुद पान बनाया और चबाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आगरा: तलब जब जुनून बन जाए, तो अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती हैं। गुरुवार को आगरा के दिल्ली गेट चौराहे पर ऐसा ही कुछ हुआ, जब एक प्रॉपर्टी डीलर ने पान के लिए रंगबाजी करते हुए इलाके में खौफ पैदा कर दिया। शुभम भार्गव, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है, ने पान की दुकान पर भीड़ देखकर अपना आपा खो दिया और कमर से पिस्तौल निकालकर हवा में पांच राउंड फायर कर दिए।

पान के लिए फायरिंग से मची भगदड़

शुभम पहले एक पान की दुकान पर पहुंचा, लेकिन वहां भीड़ देखकर दूसरी दुकान की ओर बढ़ा। वहां भी लंबा इंतजार देखकर उसने अपना गुस्सा दिखाने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया। उसने हवा में फायरिंग शुरू कर दी, जिससे ग्राहक और दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार डर के मारे दुकान छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

Latest Videos

खुद बनाया पान, इत्मीनान से चबाया

फायरिंग के बाद शुभम ने पान की दुकान पर अपनी मर्जी से पान बनाया और इत्मीनान से चबाते हुए अपनी रंगबाजी का प्रदर्शन किया। यह नजारा देखकर वहां खड़े लोग और भी सहम गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुभम को गिरफ्तार कर लिया। हरिपर्वत थाना क्षेत्र के प्रभारी ने बताया कि शुभम के पास से एक पिस्तौल और पांच खोखे बरामद किए गए हैं। इस मामले की एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की है, क्योंकि पनवाड़ी ने डर के कारण शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया।

कानून से बच नहीं सकेगा आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी शुभम पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, “कानून को अपने हाथ में लेने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़े : 

मोबाइल की लत ने बनाया अपराधी! छात्र ने शिक्षक पर किया चाक़ू से वार, वीडियो वायरल

जौनपुर से भागा निकिता का परिवार, अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, VIDEO वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts