
बहराइच: तकनीक की बढ़ती जरूरत और इसके दुरुपयोग का एक खौफनाक उदाहरण उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में देखने को मिला। यहां मिहीनपुरवा इलाके के नवयुग इंटर कॉलेज में मोबाइल चलाने से रोके जाने पर एक छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना ने न केवल शिक्षा जगत बल्कि समाज को भी झकझोर कर रख दिया है।
पिछले हफ्ते शिक्षक राजेंद्र प्रसाद ने एक छात्र को क्लासरूम में मोबाइल चलाने से मना किया और उसका मोबाइल जब्त कर लिया। छात्र इस बात से बेहद नाराज था। गुरुवार को वह गुस्से में चाकू लेकर स्कूल पहुंचा और क्लासरूम में शिक्षक पर हमला कर दिया। घटना के बाद क्लास में हड़कंप मच गया।
हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी छात्र पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
ACP की हैवानियत! IIT छात्रा ने लगाए गंभीर आरोप, चौंकाने वाला खुलासा
जौनपुर से भागा निकिता का परिवार, अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, VIDEO वायरल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।