सार
कानपुर,उत्तरप्रदेश | कानपुर पुलिस के उच्च अधिकारी मोहम्मद मोहसिन खान पर गंभीर आरोप लगे हैं। एसीपी साइबर क्राइम और कलक्टरगंज के पद पर तैनात मोहसिन पर एक आईआईटी छात्रा ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि शादीशुदा होते हुए भी एसीपी ने खुद को अविवाहित बताया और उससे नजदीकियां बढ़ाईं।
कैसे खुला एसीपी का राज?
यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता ने मोहसिन की पत्नी से संपर्क किया। पत्नी ने अपने वैवाहिक जीवन को खुशहाल बताया, जिसके बाद युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़िता ने पहले आईआईटी प्रबंधन से शिकायत की और फिर कल्याणपुर थाने में तहरीर दी।
एसआईटी करेगी जांच
कानपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। एसआईटी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में काम करेगी। फिलहाल, एसीपी मोहसिन को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
पीएचडी के दौरान बढ़ी नजदीकियां
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान ने जुलाई 2024 में आईआईटी में साइबर क्राइम से पीएचडी शुरू की। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की पीएचडी छात्रा से हुई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मोहसिन ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए।
डिप्रेशन में पीड़िता
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसीपी के छल के बाद पीड़िता मानसिक तनाव से गुजर रही है और उसका इलाज डॉ. आलोक बाजपेई से चल रहा है।
क्या कहते हैं अधिकारी?
“मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा और एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।” जिसके लिए विशेष जांच की टीम (एसआईटी) तैयार की गई है, जिसमें : एडीसीपी ट्रैफिक: अर्चना सिंह,एसीपी कल्याणपुर: अभिषेक पांडेय,इंस्पेक्टर कल्याणपुर: सुधीर सिंह साइबर टेक्निकल विशेषज्ञ शामिल हैं।
यह भी पढ़े :
जौनपुर से भागा निकिता का परिवार, अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़, VIDEO वायरल
अतुल सुभाष का पुत्र को आखिरी खत- अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटे कुर्बान