महाकुंभ में कौन है 3 साल का सन्यासी जिसे अग्निकुंड के पास छोड़ गए थे माता-पिता

Published : Jan 23, 2025, 12:26 PM IST
3 years old monk

सार

Mahakumbh 2025: प्रयागराज कुंभ में तीन साल के बाल संत श्रवण पुरी चर्चा में हैं। 3 महीने की उम्र में माता-पिता ने अग्निकुंड के पास छोड़ गए थे।अखाड़े के शिविर में तीन साल का छोटा संत चर्चा का विषय बना हुआ है।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले से कई साधु और सन्यासी चर्चित हो रहे हैं। मेले के कई किरदार भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। महाकुंभ मेले में इस बार अखाड़ों के शिविरों में भक्ति भाव और ज्ञान की अद्भुत गंगा बह रही है। देशभर से आए साधु-संतों के बीच, जूना अखाड़े के शिविर में एक तीन साल का छोटा संत चर्चा का विषय बना हुआ है। पंजाब के रहने वाले इस बाल संत का नाम श्रवण पुरी है।

अग्निकुंड के पास छोड़ गए थे माता-पिता 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब श्रवण पुरी 3 महीने के थे तब उनके माता-पिता उन्हें अग्निकुंड के पास छोड़ गए थे। महाराज ने बच्चे के माथे पर तिलक लगाया और माता-पिता को प्रसाद देकर विदा कर दिया। महाराज ने इस 3 महीने के बच्चे को श्रवण पुरी नाम दिया। अब वह 3 साल के हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कब्र खोदकर काटा जा रहा सिर, महिलाओं के कंकाल को बना रहे निशाना, फैली दहशत

परिवार के पास गाड़ियों का काफिला और करोड़ों की प्रॉपर्टी

कहा जाता है कि सिद्ध पीठ होने के कारण श्रद्धालु वहां आते हैं और संतान प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं। मन्नत पूरी होने पर वह वहां कुछ अर्पित करके जाते हैं। कई श्रद्धालु अपने दो या तीन बच्चों में से एक बच्चे को दान करने की भी मन्नत मांगते हैं। बता दें कि तीन साल का ये बच्चा काफी संपन्न परिवार से है। उनके घर पर गाड़ियों का काफिला और करोड़ों की प्रॉपर्टी है। तीन साल के श्रवण पुरी स्कूल के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा भी लेते हैं।इसके अलावा वह खाने में चॉकलेट और पिज्जा के बजाय फल खाना ज्यादा पसंद करते हैं। महाकुंभ में उन्हें देखने के लिए शिविर के सामने लोगों की भीड़ जमा रहती है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल