Lucknow के इन बेहतरीन स्कूलों में से निकलते हैं UPSC के बड़े टॉपर्स, देखें लिस्ट

Published : Apr 09, 2025, 11:10 AM IST
ला मार्टीनियर कॉलेज

सार

Lucknow Best School: लखनऊ में कई बेहतरीन स्कूल हैं। यहां के कई स्कूलों से निकले छात्र बोर्ड ही नहीं, UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में भी टॉप करते हैं।

Lucknow Best School: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान रखती है। यहां कई ऐसे स्कूल हैं जो न केवल बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हैं बल्कि यहां के छात्र UPSC जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में भी टॉप रैंक हासिल करते हैं।

सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई बड़े और नामी स्कूल हैं जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए जाने जाते हैं। इसमें सबसे टॉप पर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल आता है। इस स्कूल में 65000 बच्चे पढ़ते हैं। ये स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के विकास पर भी ध्यान देता है इसलिए इसे लखनऊ का सबसे बड़ा और मशहूर स्कूल माना जाता है।

ला मार्टीनियर कॉलेज

ला मार्टीनियर कॉलेज की शुरुआत लखनऊ में साल 1845 में हुई थी। यह स्कूल तब से बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहा है और लखनऊ के सबसे बेहतरीन स्कूलों में गिना जाता है। यहां से पढ़े हुए कई छात्र देश-विदेश में और सिविल सर्विसेज जैसी बड़ी परीक्षाओं में टॉप कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गेहूं खरीद पर यूपी सरकार की हुई मौज, अप्रैल के पहले हफ्ते में 1 लाख टन पार

लखनऊ पब्लिक कॉलेज (LPC)

लखनऊ के बेस्ट स्कूल की बात करें और लखनऊ पब्लिक कॉलेज का जिक्र ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणामों में LPC के छात्र शानदार प्रदर्शन करते हैं, और कई बार टॉपर्स की सूची में शामिल होते हैं। यही कारण है कि लखनऊ पब्लिक कॉलेज को शहर के बेहतरीन स्कूलों में गिना जाता है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक