
Traffic Diversion In Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विधान भवन के आसपास के मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान माननीय विधान परिषद सदस्य एवं विशिष्ट गणमान्य विधानभवन में उपस्थित होंगे, जिससे कुछ मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है। यह डायवर्जन सत्र की समाप्ति तक लागू रहेगा।
1.बंदरिया बाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ, हजरतगंज, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर: वाहन इन मार्गों पर नहीं जाएंगे।
2.डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग:
3.रॉयल होटल चौराहा से विधानसभा, हजरतगंज चौराहा:
4.संकल्प वाटिका पुल से महानगर की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें:
5.केकेसी तिराहा से चारबाग जाने वाली बसें:
6.गोमतीनगर की ओर से आने वाली बसें:
7.सिकंदराबाद से हजरतगंज/विधानसभा जाने वाले वाहन:
8.परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा जाने वाले वाहन:
9.डीएसओ से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहा की ओर:
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे उपरोक्त मार्ग परिवर्तनों का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी गई है ताकि यातायात दबाव कम हो सके।
यह भी पढ़ें: पापा ने मम्मी को मारा", मासूम बेटी की ड्राइंग ने खोली हत्या की गहरी साजिश!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।