'पापा ने मम्मी को मारा', 4 साल की बच्ची की ड्राइंग ने सॉल्व कर दी खौफनाक मर्डर मिस्ट्री

Published : Feb 18, 2025, 09:39 AM ISTUpdated : Feb 18, 2025, 10:51 AM IST
jhansi woman murder Case daughter drawing reveals truth dowry harassment husband arrest

सार

UP Crime News: झांसी में एक महिला की संदिग्ध मौत में उसकी 4 साल की बेटी की ड्राइंग ने नया मोड़ ला दिया है। बच्ची ने अपने पिता पर मां की हत्या का आरोप लगाया है, जिससे पुलिस जांच में तेजी आई है।

Dowry death Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जहां उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की 4 साल की बेटी की एक ड्राइंग ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। बच्ची ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसकी मां को मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

बच्ची की तस्वीर से खुला राज

यह दर्दनाक घटना झांसी के कोतवाली क्षेत्र स्थित पंचवटी शिव परिवार कॉलोनी की है। मृतका की पहचान सोनाली बुढोलिया के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम संदीप बुढोलिया है, जो पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है।

बेटी दर्शिता ने पुलिस और मीडिया को दिए बयान में बताया, "पापा ने मम्मी को मारा और कहा ‘मरना है तो मर जा।’ फिर उन्होंने मम्मी को फांसी पर लटका दिया और पत्थर से सिर पर वार किया। बाद में उन्होंने मम्मी के शव को उतारकर बोरी में भर दिया।” बच्ची की इस गवाही के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी के हाथ-पैर बांधकर देता था नशे की गोलियां! फिर... हैवान पति से बचकर भागी पत्नी, थाने पहुंची!

Dowry Case: दहेज प्रताड़ना के आरोप

मृतका के पिता संजय त्रिपाठी, जो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के रहने वाले हैं, ने बताया कि सोनाली और संदीप की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय त्रिपाठी ने बताया “शादी में मैंने ₹20 लाख नकद दिए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही संदीप और उसके परिवार ने कार की मांग शुरू कर दी। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक बार मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन समझौता हो गया,”परिवार का आरोप है कि सोनाली के बेटी के जन्म के बाद से ही संदीप और उसके घरवाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बेटी के जन्म के बाद संदीप ने सोनाली को अस्पताल में अकेला छोड़ दिया था और बाद में लेने तक नहीं आया।

जानकारी के अनुसार, सोनाली हाल ही में झांसी के समथर में अपने चचेरे भाई की शादी में गई थी, तभी संदीप ने उसे वापस बुला लिया। अगले ही दिन सोनाली के पिता को फोन आया कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है और कुछ ही देर बाद दूसरी कॉल आई कि उसने आत्महत्या कर ली है। सोनाली के पिता जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें शक हुआ कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। झांसी के कोतवाली सिटी थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिवार की ओर से हत्या का आरोप लगाया गया है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कानून का सख्त पहरा! CM YOGI पर गलत पोस्ट किया और सीधे जेल! बोला, साहब मैं…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?