यूपी के बस्ती में ट्रक-बस की भयानक टक्कर, 4 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत-20 घायल

Published : Dec 17, 2025, 10:08 AM IST
Police officials at the site of accident in Basti. (Photo/ANI)

सार

बस्ती में तीर्थयात्रियों की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बस्ती: बस्ती सदर थाना क्षेत्र के हरदिया चौराहे पर सोमवार देर रात तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस से ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि हादसा देर रात हुआ, जिसमें चार तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से तीन को बेहतर इलाज के लिए बड़े मेडिकल सेंटरों में भेजा गया है, जबकि 17 अन्य का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।


डीएम ने कहा, “जिला प्रशासन घायलों को हर संभव मदद दे रहा है।” घटनास्थल से मिली तस्वीरों में बुरी तरह से खराब हुए वाहनों को हटाने और सड़क से मलबा साफ करने के लिए क्रेनें लगाई गई थीं। घटना के तुरंत बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं, घायलों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। बचाव और सफाई के काम में आसानी हो, इसके लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और टक्कर के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार के ‘सॉइल टू सिल्क’ प्रोजेक्ट से UP के रेशम उद्योग को मिल रही नई पहचान
Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान