ट्रेन में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, TTE ने CPR देकर बचा ली जान-Watch Video

सार

पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार एक बुजुर्ग यात्री को दिल का दौरा पड़ा, तो टिकट चेकर ने CPR देकर उनकी जान बचाई। रेलवे ने टिकट चेकर को सम्मानित करने की घोषणा की है।

नई दिल्ली: ट्रेन में सफर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से 65 वर्षीय एक शख्स की जान टिकट चेकर ने बचा ली। TTE ने बुजुर्ग को CPR देकर उसकी जान बचाई। रेलवे ने टिकट चेकर को सम्मानित करने की घोषणा की है। 

दरभंगा से वाराणसी जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार एक यात्री को सीने में दर्द की शिकायत हुई। बुजुर्ग अचानक सीने में दर्द के बाद गिर पड़ा। उनके साथ यात्रा कर रहे उनके भाई ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद टिकट चेकर सविंद कुमार करणी के डिब्बे में पहुंचे। 

Latest Videos

इस बीच भाई ने फैमिली डॉक्टर को फोन किया। डॉक्टर ने CPR देने को कहा। इसके बाद टिकट चेकर ने बिना देर किए CPR देना शुरू कर दिया। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद 65 वर्षीय बुजुर्ग को होश आया। घटना उस समय हुई जब ट्रेन छपरा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही मेडिकल टीम ने करण को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

रेलवे ने समय पर कार्रवाई करने के लिए टिकट चेकर की सराहना की। रेलवे ने बताया कि उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। 

हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में CPR एक प्राथमिक उपचार है। CPR के जरिए दिमाग और दिल तक खून का प्रवाह फिर से शुरू किया जा सकता है। CPR हाथों का उपयोग करके छाती पर बार-बार दबाव डालकर दिया जाता है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हमने रैली की लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाई थी: करणी सेना के विरोध प्रदर्शन पर DCP सोनम कुमार
वक्फ कानून के खिलाफ क्यों हो रही है हिंसा? CM Yogi ने खोल दी सपा-कांग्रेस की पूरी पोल