Kannauj Triple murder: 2 साल से फरार पत्नी अचानक प्रेमी के संग पति के घर पहुंची, गुस्से में ऐसा भड़का कि लाठी से सिर फोड़ दिए

Published : Jun 15, 2023, 09:04 AM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 09:06 AM IST
Triple murder in Kannauj

सार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां के गांव टुंडेपुरवा में 2 साल से प्रेमी के साथ फरार पत्नी को सामने देख पति भड़क उठा। उसने पत्नी, उसके प्रेमी और 6 महीने के बच्चे की जान ले ली।  

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां के गांव टुंडेपुरवा में 2 साल से प्रेमी के साथ फरार पत्नी को संयोगवश सामने देखकर पति भड़क उठा। उसने पत्नी, उसके प्रेमी और 6 महीने के बच्चे की जान ले ली। यह हत्याकांड बुधवार(14 जून) की रात करीब 12 बजे का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल लाठी भी बरामद कर ली। मामले की जांच की जा रही है। (Demo Pic)

यूपी के कन्नौज में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और वो की शॉकिंग कहानी

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उद्धमपुर गांव के रहने वाले मनोज जाटव की पत्नी राधा उर्फ पिंकी मैनपुरी निवासी अपने प्रेम सतेंद्र के साथ 2 साल पहले 2 बच्चों को लेकर फरार हो गई थी। मनोज ने उसे बहुत ढूढ़ा, जब वो नहीं मिली, तो निराश होकर बैठ गया।

संयोग से बुधवार रात पिंकी प्रेमी सतेंद्र और अपने 6 महीने के बच्चे के साथ पास ही के गांव टुंडेपुरवा में लगे मेले में घूमने आई थी। लेकिन रात अधिक हो जाने से वो फंस गई। जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो वो प्रेमी को लेकर पति के घर पहुंच गई। अचानक पत्नी और उसके प्रेम को सामने देखकर मनोज आगबबूला हो उठा। तीनों के बीच पहले जमकर बहस हुई। फिर मनोज ने लाठी उठाकर पिंकी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

 बीचबचाव करने आए सतेंद्र पर भी उसने हमला कर दिया। इसी दौरान लाठी 6 महीने के बच्चे को भी लग गई। चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। लेकिन पुलिस अभी यह पता नहीं कर पाई है कि वो अचानक से अपने पति के घर कैसे और क्यों पहुंची?

यह भी पढ़ें

Live In पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाला ठाणे का 56 वर्षीय किलर मनोज साने निकला सेक्स एडिक्ट, मोबाइल चैट्स ने खोले कई राज़

MP की गजब दुल्हन: 'भाई' के साथ ही भागने की फिराक में थी, पर दूल्हा भी होशियार निकला, एक कॉल रिकॉर्ड ने साजिश पर फेरा पानी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ