महाकुंभ में डुबकी पर सियासत! उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को घेरा, कहा, 'गंगा में नहाने से...'

Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गंगा स्नान से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुल सकता। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि देश उन लोगों के...

Uddhav Thackeray Statement on Mahakumbh 2025 : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलते। ठाकरे ने बिना नाम लिए शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप गंगा में कई बार नहाने से भी नहीं धुलेगा।

मराठी भाषा गौरव दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए उद्धव ने कहा, "मैं गंगा का सम्मान करता हूं, लेकिन इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा? यहां (महाराष्ट्र) आप विश्वासघात करते हैं और वहां जाकर पवित्र स्नान करते हैं। इससे किसी का पाप नहीं धुलता। गंगा में कितनी भी बार नहा लें, विश्वासघाती होने का ठप्पा नहीं मिट सकता।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें: "मम्मी जल्दी लौट आना"…लेकिन घर नहीं आई सुमन, खून से सना खेत देख खड़े हो गए रोंगटे!

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश उन लोगों के हाथों में है, जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र उन लोगों के हाथों में है, जिनका संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"

एकनाथ शिंदे का पलटवार – ठाकरे हिंदू कहलाने से डरते हैं

एकनाथ शिंदे ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे वहां क्यों नहीं गए। शिंदे ने कहा, "बालासाहेब ठाकरे ने गर्व से नारा दिया था – ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’, लेकिन अब कुछ लोग खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं।"

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सियासी दुश्मनी 2022 से चली आ रही है, जब शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी। ठाकरे गुट ने शिंदे और उनके समर्थक 39 विधायकों पर 50 करोड़ रुपये लेकर पार्टी से गद्दारी करने का आरोप लगाया था। तब से लेकर अब तक दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: TCS मैनेजर की आत्महत्या से पहले निकिता ने ननद को भेजे थे ये मैसेज! वायरल हो गई WhatsApp's Chat

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
बिहार: नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ चैती छठ का 4 दिवसीय अनुष्ठान
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'
MI vs KKR Highlights: मुंबई पलटन को मिली सीजन की पहली जीत, अश्वनी कुमार डेब्यू ने मचाया कोहराम