महाकुंभ में डुबकी पर सियासत! उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को घेरा, कहा, 'गंगा में नहाने से...'

Published : Feb 28, 2025, 03:19 PM IST
Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde

सार

Uddhav Thackeray vs Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गंगा स्नान से महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप नहीं धुल सकता। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि देश उन लोगों के...

Uddhav Thackeray Statement on Mahakumbh 2025 : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलते। ठाकरे ने बिना नाम लिए शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र को धोखा देने का पाप गंगा में कई बार नहाने से भी नहीं धुलेगा।

मराठी भाषा गौरव दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए उद्धव ने कहा, "मैं गंगा का सम्मान करता हूं, लेकिन इसमें डुबकी लगाने का क्या फायदा? यहां (महाराष्ट्र) आप विश्वासघात करते हैं और वहां जाकर पवित्र स्नान करते हैं। इससे किसी का पाप नहीं धुलता। गंगा में कितनी भी बार नहा लें, विश्वासघाती होने का ठप्पा नहीं मिट सकता।"

यह भी पढ़ें: "मम्मी जल्दी लौट आना"…लेकिन घर नहीं आई सुमन, खून से सना खेत देख खड़े हो गए रोंगटे!

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश उन लोगों के हाथों में है, जिनका स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र उन लोगों के हाथों में है, जिनका संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।"

एकनाथ शिंदे का पलटवार – ठाकरे हिंदू कहलाने से डरते हैं

एकनाथ शिंदे ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए, उनसे पूछा जाना चाहिए कि वे वहां क्यों नहीं गए। शिंदे ने कहा, "बालासाहेब ठाकरे ने गर्व से नारा दिया था – ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’, लेकिन अब कुछ लोग खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं।"

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच सियासी दुश्मनी 2022 से चली आ रही है, जब शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी। ठाकरे गुट ने शिंदे और उनके समर्थक 39 विधायकों पर 50 करोड़ रुपये लेकर पार्टी से गद्दारी करने का आरोप लगाया था। तब से लेकर अब तक दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: TCS मैनेजर की आत्महत्या से पहले निकिता ने ननद को भेजे थे ये मैसेज! वायरल हो गई WhatsApp's Chat

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर