उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, जानिए कैसे विजय चौधरी से उस्मान बना था शूटर

Published : Mar 06, 2023, 11:19 AM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 08:15 PM IST
usman encounter

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एडीजी ने बताया कि माफिया ने ही धर्म परिवर्तन करवाकर विजय को उस्मान बनाया था।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उस्मान कौंधियारा क्षेत्र का ही रहने वाला था हालांकि कुछ समय से वह माफिया के साथ ही रहता था। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान विजय चौधरी ने ही पहली गोली चलाई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

माफिया ने ही विजय चौधरी को बनवाया था उस्मान

उस्मान का एनकाउंटर होने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने निजी चैनल से बातचीत में बताया कि पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया था कि उमेश हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। दिनदहाड़े एक गवाह और दो पुलिसवालों की हत्या बम फेंककर और गोली चलाकर की गई थी। साफ था कि जो भी मुलजिम होंगे उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा और इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है। बीते दिन ही पुलिस महानिदेशक ने आरोपियों पर इनाम की राशि भी बढ़ाई थी। माफिया अतीक अहमद ने ही विजय चौधरी को उस्मान बनाया था। उस्मान ने जघन्य हत्याकांड में भाग लेकर इस परिवर्तन का हक भी अदा दिया। घटना में शामिल सभी आरोपियों का पीछाकर उन्हें कानून के हवाले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को लेकर दिन प्रतिदिन पुलिस महानिदेशक को मॉनीटर किया जाता था। सभी बेस्ट टीमों को इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मुठभेड़ के दौरान भी उस्मान ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई इसी बीच उसे ढेर किया गया।

उमेश पाल हत्याकांड में लगातार पुलिस का एक्शन है जारी

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने अब तक एनकाउंटर में दो आरोपियों को ढेर किया है। इनमें उस्मान के अलावा अरबाज का नाम भी शामिल है। ज्ञात हो कि अरबाज ही हत्याकांड के दौरान क्रेटा गाड़ी से हमलावरों को लेकर पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं मामले में पीडीए का भी एक्शन देखने को मिल रहा है। घटना में संलिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण को पीडीए के द्वारा ध्वस्त करने का काम भी किया जा रहा है।

गोरखपुर में रसमलाई खाते ही 20 मिनट तक चीखते रहे 100 बाराती, सिर्फ सिंदूरदान कर दुल्हन को ले गया दूल्हा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल