उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, जानिए कैसे विजय चौधरी से उस्मान बना था शूटर

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी उस्मान को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एडीजी ने बताया कि माफिया ने ही धर्म परिवर्तन करवाकर विजय को उस्मान बनाया था।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उस्मान कौंधियारा क्षेत्र का ही रहने वाला था हालांकि कुछ समय से वह माफिया के साथ ही रहता था। उमेश पाल हत्याकांड के दौरान विजय चौधरी ने ही पहली गोली चलाई थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

माफिया ने ही विजय चौधरी को बनवाया था उस्मान

Latest Videos

उस्मान का एनकाउंटर होने के बाद एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने निजी चैनल से बातचीत में बताया कि पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया था कि उमेश हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। दिनदहाड़े एक गवाह और दो पुलिसवालों की हत्या बम फेंककर और गोली चलाकर की गई थी। साफ था कि जो भी मुलजिम होंगे उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा और इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है। बीते दिन ही पुलिस महानिदेशक ने आरोपियों पर इनाम की राशि भी बढ़ाई थी। माफिया अतीक अहमद ने ही विजय चौधरी को उस्मान बनाया था। उस्मान ने जघन्य हत्याकांड में भाग लेकर इस परिवर्तन का हक भी अदा दिया। घटना में शामिल सभी आरोपियों का पीछाकर उन्हें कानून के हवाले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन को लेकर दिन प्रतिदिन पुलिस महानिदेशक को मॉनीटर किया जाता था। सभी बेस्ट टीमों को इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था। मुठभेड़ के दौरान भी उस्मान ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई इसी बीच उसे ढेर किया गया।

उमेश पाल हत्याकांड में लगातार पुलिस का एक्शन है जारी

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने अब तक एनकाउंटर में दो आरोपियों को ढेर किया है। इनमें उस्मान के अलावा अरबाज का नाम भी शामिल है। ज्ञात हो कि अरबाज ही हत्याकांड के दौरान क्रेटा गाड़ी से हमलावरों को लेकर पहुंचा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। वहीं मामले में पीडीए का भी एक्शन देखने को मिल रहा है। घटना में संलिप्त आरोपियों के अवैध निर्माण को पीडीए के द्वारा ध्वस्त करने का काम भी किया जा रहा है।

गोरखपुर में रसमलाई खाते ही 20 मिनट तक चीखते रहे 100 बाराती, सिर्फ सिंदूरदान कर दुल्हन को ले गया दूल्हा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts