
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में जांच लगातार जारी है। इस बीच माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। डॉ. अखलाक पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम और असद को छिपाने का आरोप है। डॉ. अखलाक को एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
गुड्डू मुस्लिम को घर में दी थी शरण
एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि अखलाक ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक के बेटे असद को अपने घर में छिपाया था। इसी के साथ शूटर्स को आर्थिक सहायता पहुंचाई। गुड्डू मुस्लिम के डॉ. अखलाक के घर पर आने को लेकर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से गुड्डू मुस्लिम वहां घर पर आता है और उसे शरण दी जाती है। एसटीएफ इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर साथ में लेकर गई है। वहीं डॉ. अखलाक को रिमांड पर लेने के बाद इस मामले में पड़ताल की जा रही है।
अपहरण के मामले में माफिया अतीक को सुनाई गई उम्रकैद की सजा
आपको बता दें कि बीते दिनों 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सजा के ऐलान के दौरान माफिया को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। वहीं उसके बाद एसटीएफ की टीम के द्वारा अतीक अहमद के बहनोई की गिरफ्तारी की गई। डॉ. अखलाक के घर गुड्डू मुस्लिम के आने को लेकर पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगा है। मामले में आगे की पड़ताल के लिए 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर डॉ. अखलाक को भेजा गया है। इस बीच कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस अतीक अहमद के भाई अशरफ से पूछताछ के लिए भी तैयारी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: अमीन ने ली निरीक्षण के लिए रिट रिपोर्ट, शादी ईदगाह जाएगी टीम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।