उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है। इस बीच माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में जांच लगातार जारी है। इस बीच माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। डॉ. अखलाक पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम और असद को छिपाने का आरोप है। डॉ. अखलाक को एसटीएफ की टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

गुड्डू मुस्लिम को घर में दी थी शरण

Latest Videos

एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि अखलाक ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक के बेटे असद को अपने घर में छिपाया था। इसी के साथ शूटर्स को आर्थिक सहायता पहुंचाई। गुड्डू मुस्लिम के डॉ. अखलाक के घर पर आने को लेकर पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इस फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से गुड्डू मुस्लिम वहां घर पर आता है और उसे शरण दी जाती है। एसटीएफ इस मामले में सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर साथ में लेकर गई है। वहीं डॉ. अखलाक को रिमांड पर लेने के बाद इस मामले में पड़ताल की जा रही है।

अपहरण के मामले में माफिया अतीक को सुनाई गई उम्रकैद की सजा

आपको बता दें कि बीते दिनों 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। सजा के ऐलान के दौरान माफिया को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। वहीं उसके बाद एसटीएफ की टीम के द्वारा अतीक अहमद के बहनोई की गिरफ्तारी की गई। डॉ. अखलाक के घर गुड्डू मुस्लिम के आने को लेकर पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगा है। मामले में आगे की पड़ताल के लिए 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर डॉ. अखलाक को भेजा गया है। इस बीच कई बड़े खुलासे होने के आसार हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पुलिस अतीक अहमद के भाई अशरफ से पूछताछ के लिए भी तैयारी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि जल्द ही फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: अमीन ने ली निरीक्षण के लिए रिट रिपोर्ट, शादी ईदगाह जाएगी टीम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun