श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: अमीन ने ली निरीक्षण के लिए रिट रिपोर्ट, शादी ईदगाह जाएगी टीम

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला बीते कई दिनों से अदालत में है। न्यायालय ने आदेश दिया है कि सर्वे की टीम वहां पर जाएगी। इस दौरान वहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी।

Contributor Asianet | Published : Apr 3, 2023 10:08 AM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में सोमवार को सुनवाई न्यायालय के समक्ष की गई। इस मामल सुनवाई के साथ ही जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज नीरज गोंड ने अमीन के लिए रिट भी जारी की। अमीन मौके पर जाकर विवादित स्थान का निरीक्षण करेगा। वहीं अमीन के द्वारा प्रतिवादी गणों को नोटिस भी दिए जाएंगे।

जल्द ही तय होगी निरीक्षण की तारीख

ज्ञात हो कि विवादित स्थल पर किसी दिन जाना है इसको लेकर अदालत के द्वारा तिथि तय की जाएगी। मौके पर पहुंचकर कोर्ट अमीन के द्वारा पक्षकार और प्रतिवादियों यानि की दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। यहां कोर्ट अमीन मौके पर पहुंचकर शाही ईदगाह का सर्वे करेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में वादी विष्णु गुप्ता के केस में यह आदेश जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार को निरीक्षण के लिए नियमानुसार परमिशन लेने के साथ ही निरीक्षण की तारीख को तय किया जाएगा। अधिवक्ता के द्वारा जानकारी दी गई कि अमीन मौके पर जाकर न्यायालय के आदेश पर निरीक्षण को पूरा करते हैं। इस बीच सर्वे में दोनों ही पक्षों को सूचना दी जाती है। मौके पर जाकर देखा जाता है कि क्या बना हुआ है। इसी का नक्शा तैयार करके न्यायालय में रिपोर्ट दी जाएगी।

जानिए क्या है सर्वेक्षण और अमीन निरीक्षण में अंतर

बताया गया कि सर्वेक्षण और अमीन निरीक्षण में काफी अंतर होता है। निरीक्षण के दौरान स्थान पर जो भी कुछ बना हुआ है उसका हवाला रिपोर्ट में दिया जाता है। जबकि सर्वेक्षण के दौरान नाम-जोख होती है। सर्वेक्षण किसी विशेष वस्तु की तलाश को लेकर होता है। फिलहाल इस मामले में सर्वेक्षण को लेकर क्या तारीख सामने आती है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी। उस दौरान कोई भी विरोध प्रदर्शन या लोगों का जमावड़ा वहां पर न हो इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा।

अमृतपाल की तलाश में पीलीभीत पहुंची पंजाब एसटीएफ, खंगाले CCTV कैमरे तो फुटेज से मिली छेड़छाड़

Share this article
click me!