'कुत्तों की सेवा करने वालों की मंदिर में नहीं स्वीकार होगी मेवा और दक्षिणा' मंदिर में संचालक ने लगवाए पोस्टर

यूपी के बदायूं में मंदिर में लगे पोस्टर को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आई। पोस्टर में लिखा गया कि जो लोग आवारा कुत्तों की सेवा करेंगे उनकी सेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बदायूं: शहर के पुराना बाजार स्थित मंदिर की दीवारों पर लगे पोस्टर चर्चाओं का कारण बने हुए हैं। श्री राधा मोहन मंदिर के बाहर पोस्टर चस्पा कर जारी हुआ फरमान लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बना हुआ है। पोस्टर में लिखा गया है कि जो भी लोग मंदिर के बाहर गंदगी फैलाने वाले कुत्तों को खाना खिलाएंगे या उनका भरण पोषण करेंगे उनकी सेवा, मेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पोस्टर को लेकर पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई है।

पोस्टर में लिखी गई ये बात

Latest Videos

मंदिर में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि, गली के उन कुत्तों को जो मंदिर परिसर के सामने गंदगी और बीमारी का कारण बनए हुए हैं, ऐसे कुत्तों का भरण पोषण करने वाले भक्तों से करबद्ध निवेदन है कि या तो उन कुत्तों को अपने घर में पाले पोसें और घर के अंदर ही संरक्षण दें अन्यथा उन भक्तों के परिवार से राधामोहन दरबार में कोई भी सेवा, मेवा, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वीकार नहीं किया जाएगा। न ही श्री राधामोहन मंदिर के पुजारी ऐसे परिवारों के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे आवारा कुत्ता सेवकों को प्रभु प्रेरणा दें कि वे मंदिर प्रांगण के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें और मंदिर परिसर और समाज में इन आवारा कुत्तों से फैल रही गंदगी और उनके भय से बचाएं।

लोगों ने जताई नाराजगी, मंदिर संचालक ने बताया ठीक

इस बीच तमाम पशु प्रेमियों की ओर से सोशल मीडिया पर यह पोस्टर साझा कर जमकर भड़ास निकाली गई है। वहीं मंदिर संचालक का कहना है कि मंदिर परिसर के पास में काफी संख्या में आवारा कुत्ते रहते हैं। वह मांस और मीट का टुकड़ा लाकर गंदगी फैलाते हैं। जिससे परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। लिहाजा इस पोस्टर को चस्पा किया गया है। पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं लिखा गया है और इस पोस्टर का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।

लखनऊ: नदी में छलांग लगाने से पहले फेसबुक लाइव पर युवक ने बताई पीड़ा और घर से मिला सुसाइड नोट, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम