'कुत्तों की सेवा करने वालों की मंदिर में नहीं स्वीकार होगी मेवा और दक्षिणा' मंदिर में संचालक ने लगवाए पोस्टर

Published : Apr 03, 2023, 01:02 PM IST
badaun poster

सार

यूपी के बदायूं में मंदिर में लगे पोस्टर को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आई। पोस्टर में लिखा गया कि जो लोग आवारा कुत्तों की सेवा करेंगे उनकी सेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बदायूं: शहर के पुराना बाजार स्थित मंदिर की दीवारों पर लगे पोस्टर चर्चाओं का कारण बने हुए हैं। श्री राधा मोहन मंदिर के बाहर पोस्टर चस्पा कर जारी हुआ फरमान लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बना हुआ है। पोस्टर में लिखा गया है कि जो भी लोग मंदिर के बाहर गंदगी फैलाने वाले कुत्तों को खाना खिलाएंगे या उनका भरण पोषण करेंगे उनकी सेवा, मेवा और दक्षिणा को मंदिर में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस पोस्टर को लेकर पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई है।

पोस्टर में लिखी गई ये बात

मंदिर में लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि, गली के उन कुत्तों को जो मंदिर परिसर के सामने गंदगी और बीमारी का कारण बनए हुए हैं, ऐसे कुत्तों का भरण पोषण करने वाले भक्तों से करबद्ध निवेदन है कि या तो उन कुत्तों को अपने घर में पाले पोसें और घर के अंदर ही संरक्षण दें अन्यथा उन भक्तों के परिवार से राधामोहन दरबार में कोई भी सेवा, मेवा, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वीकार नहीं किया जाएगा। न ही श्री राधामोहन मंदिर के पुजारी ऐसे परिवारों के किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे आवारा कुत्ता सेवकों को प्रभु प्रेरणा दें कि वे मंदिर प्रांगण के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें और मंदिर परिसर और समाज में इन आवारा कुत्तों से फैल रही गंदगी और उनके भय से बचाएं।

लोगों ने जताई नाराजगी, मंदिर संचालक ने बताया ठीक

इस बीच तमाम पशु प्रेमियों की ओर से सोशल मीडिया पर यह पोस्टर साझा कर जमकर भड़ास निकाली गई है। वहीं मंदिर संचालक का कहना है कि मंदिर परिसर के पास में काफी संख्या में आवारा कुत्ते रहते हैं। वह मांस और मीट का टुकड़ा लाकर गंदगी फैलाते हैं। जिससे परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। लिहाजा इस पोस्टर को चस्पा किया गया है। पोस्टर में कुछ भी गलत नहीं लिखा गया है और इस पोस्टर का उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है।

लखनऊ: नदी में छलांग लगाने से पहले फेसबुक लाइव पर युवक ने बताई पीड़ा और घर से मिला सुसाइड नोट, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक