लखनऊ: नदी में छलांग लगाने से पहले फेसबुक लाइव पर युवक ने बताई पीड़ा और घर से मिला सुसाइड नोट, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

Published : Apr 03, 2023, 12:20 PM IST
lucknow suicide

सार

लखनऊ में नदी में छलांग लगाने वाले युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर अपनी पीड़ा बताई थी। युवक के घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले में पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है।

लखनऊ: समतामूलक चौराहे के पास शनिवार की रात को गांधी सेतु पुल से राहुल आर्या ने नदी में छलांग लगा दी। 30 वर्षीय राहुल आर्या छलांग लगाने से पहले फेसबुक पर लाइव था। फेसबुक लाइव के दौरान युवक ने लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और इसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार बनाया। युवक के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट और लाइव वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है।

निजी कंपनी में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत है राहुल

राहुल आर्या के घर से बरामद हुए सुसाइड नोट और सोशल प्लेटफार्म पर सामने आए लाइव वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बीच रविवार को एसडीआरएफ और गोताखोरों ने राहुल की तलाश की और देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि राहुल आर्या हजरतगंज के लॉप्लास कॉलोनी के पास में रहता है। वह निजी संस्थान में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत है। शनिवार को उसके द्वारा गोमती नदी में छलांग लगाई गई। इससे पहले फेसबुक लाइव के दौरान उसने सुसाइड के पहले की पूरी पीड़ा बताई। इसके इस वीडियो को देखकर परिजन स्तब्ध हैं। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी।

फेसबुक वीडियो देखकर दंग रह गई पत्नी

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल का तकरीबन आठ सालों से विवाद जारी था। लाइव वीडियो में उन लोगों का नाम भी लिया गया है। सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम सामने आया है उसमें टोनी सिक्का, सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू, रीतिका, राधा और नेहा का नाम लिया गया है। इन सभी के खिलाफ राहुल की पत्नी संजना उर्फ चांदनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। संजना ने जानकारी दी कि राहुल ही उसे शनिवार की रात को तकरीबन 9 बजे घर छोड़कर गया था। इसके बाद राहुल ने नरही जाने की बात कही। संजना ने जब रात में तकरीबन 11 बजे फेसबुक खोला तो पति का वीडियो देखकर वह दंग रह गई।

झांसी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में 2 महिलाओं से रेप, आर्मी के जवानों कोच में दिया वारदात को अंजाम, 2 गिरफ्तार और एक फरार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ