फर्रुखाबाद: देवी जागरण के बाद गैस रिसाव से लगी आग में मासूम समेत 2 की मौत, 16 लोग झुलसे

Published : Apr 03, 2023, 10:43 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 11:10 AM IST
farrukhabad

सार

यूपी के फर्रुखाबाद में देवी जागरण के बाद आग लगने से मासूम समेत 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फर्रुखाबाद: घर में चल रहे देवी जागरण के बाद गैस रिसाव से मासूम और महिला की मौत का मामला सामने आया है। इस हादसे में तकरीबन 16 लोग झुलस गए। इन सभी को सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी, लोहिया अस्पताल किया गया रेफर

आपको बता दें कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव भटासा निवासी रामौतार के घर पर देवी जागरण का आयोजन था। यहां सुबह घर में ही खाना तैयार किया जा रहा था। इस बीच गैस रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई। अचानक ही वहां पर आग लगने से घर में मौजूद 16 लोग झुलस गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 62 वर्षीय शांति देवी और 4 वर्षीय आर्यान्श की मौत मौके पर ही हो गई। इस बीच झुलसे हुए लोगों को आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया। यहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल से अनुज और अमरावती को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि सोमवार की सुबह पूजा की तैयारी चल रही थी। घर के लोगों के साथ ही रिश्तेदार भी इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। घर की महिलाएं पुड़ियां और प्रसाद की तैयारी में लगी थी। इसी बीच सिलेंडर के पाइप से आग लग गई। महिलाओं की चीख सुनकर घर के अन्य लोग भी उस ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और शांति देवी और आर्यान्श की मौत मौके पर ही हो गई। आसपास के लोगों ने फौरन ही आग बुझाने का प्रयास शुरू करने के साथ ही एंबुलेंस को फोन किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम संजय सिंह फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचे। इस बीच जिस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था उसको तालाब में फेंका गया।

ससुर से 2 लाख लेकर गए पति ने सऊदी अरब से पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, महिला ने सीएम योगी को लिखा पत्र

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ