उमेश पाल हत्याकांड: पति को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में जया पाल, बीजेपी से टिकट का इंतजार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पति को इंसाफ दिलाने के लिए पत्नी जया पाल राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि अगर भाजपा उन्हें मेयर पद का टिकट देती है तो वह चुनाव में उतरेंगी।

प्रयागराज: पति के हत्यारों को उनके सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए उमेश पाल की पत्नी जया पाल अब राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि यदि भाजपा उन्हें मेयर का टिकट देती है तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा मिलने और अशरफ को बरी किए जाने के बाद जया पाल का कहना है कि जब तक इन लोगों को फांसी की सजा नहीं मिलती है तब तक वह शांत बैठने वाली नहीं हैं।

'सता रहा परिवार की सुरक्षा की खतरा'

Latest Videos

जया पाल का कहना है वह अपने पति उमेश पाल को इंसाफ दिलाना चाहती हैं। हालांकि इस बीच उन्हें माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों से परिवार की सुरक्षा का खतरा भी सता रहा है। पति की मौत के तकरीबन डेढ़ माह बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अतीक और अशरफ को लेकर जया का कहना था कि जब तक इस तरह के माफिया जिंदा हैं तब तक आम आदमी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। लिहाजा इन लोगों को जितना जल्दी हो सके फांसी पर लटका देना चाहिए। इस बीच उमेश की मां शांति देवी औऱ पत्नी जया पाल सीएम योगी से मुलाकात की आस लगाए हुए बैठी हैं।

पोस्टर हो रहा है वायरल

उमेश पाल की पत्नी जया का कहना है कि यदि पति को न्याय दिलाने के लिए उन्हें मेयर का चुनाव भी लड़ना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगी। हालांकि वह अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत भाजपा से करना चाहती हैं। उनका कहना है कि जिस पार्टी ने उनके पति थे वह भी उसी पार्टी का हिस्सा बनेंगी। इस बीच 'पति के सम्मान में जया पाल मैदान में' के स्लोगन वाला पोस्टर भी जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे पोस्टर में जया पाल को भाजपा से प्रत्याशी दर्शाया जा रहा है। इस पोस्टर को लेकर जया पाल का कहना है कि उन्हें इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर लोग उन्हें राजनीति में देखना चाहते हैं तो वह पीछे नहीं हटेंगी। उन्हें सिर्फ भाजपा के निर्देश का पालन करना है। यदि भाजपा उन्हें चुनाव में उतारती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगी।

देवरिया पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बोले- देश में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम