देवरिया पहुंचे सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बोले- देश में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं

Published : Apr 03, 2023, 09:35 AM IST
deoria

सार

देवरिया पहुंचे ओम प्रकाश राजभर ने मृतक अमित के परिजनों ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। टॉप टेन माफिया भी हमें सलाम करते हैं।

देवरिया: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लार थाना क्षेत्र के मठिया गांव में अमित राजभर के परिजनों से मिलने पहुंचे। पिटाई के बाद अमित राजभर की हुई मौत के मामले में वह परिजनों से मुलाकात करने और सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है। टॉप टेन माफिया भी राजभर को सलाम करते हैं। जब परिजनों ने दबंगों के द्वारा दी जा रही धमकियों के बारे में बताया उसके बाद ओपी राजभर ने यह बाते कहीं।

'किसी के बहकावे में न आए'

इस बीच उनके द्वारा मृतक के पिता प्रभुनाथ राजभर, मां शकुंतला देवी, पत्नी सुनीता और भाइयों से मुलाकात की गई। सभी की बातों को सुनकर उन्हें ढांढस बंधाया गया। पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद राजभर ने कहा कि हम लोग इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ में खड़े हुए हैं। शासन स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को परिजनों को मुहैया करवाने का आश्वासन भी वहां पर दिया गया। परिजनों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा उनकी गिरफ्तारी अवश्य होगी। इस बीच यह भी कहा गया कि पुलिस आपके साथ है और न्यायालय दोषियों को कड़ी सजा देगा। ओम प्रकाश राजभर ने मृतक के परिजनों से कहा कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं। कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस समय भी परिजनों को गुमराह कर रहे हैं।

सपा नेताओं ने भी जाकर की मुलाकात

ओम प्रकाश राजभर के साथ ही सुभासपा के जखनिया विधायक बेदी राम, सुनीता राजभर प्रदेश प्रमुख महासचिव और अन्य लोग मौजूद रहें। आपको बता दें कि पीड़ित परिजन के पास पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी संवेदना जताई। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव, पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद समेत कई नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इसी के साथ आश्वासन दिया कि इस घटना को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानकारी दी जाएगी।

आगरा में नहर में जा गिरी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 6 लोग दबे, एक की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन