बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर एक बार फिर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कहा- मुसलमानों को धमकी देना बंद करके रहे अपनी मर्यादा में

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को धमकी देना बंद करें और अपनी मर्यादा के दायरे में रहें।

बरेली: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बार फिर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यहां हर एक व्यक्ति को अपने धर्म के प्रचार और प्रसार की इजाजत हासिल है लेकिन धर्म के नाम पर किसी भी समुदाय को धमकी देने की इजाजत नहीं है। इतना ही नहीं मौलाना का कहना यह भी है कि धीरेंद्र शास्त्री कई मौकों पर तो मुस्लिमों को धमकी भी दे चुके हैं।

देश मजबूत होने की जगह हो रहा कमजोर

मौलाना का धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहना है कि अभी हाल में कहा था कि भारत में रहना होगा तो सीताराम कहना होगा। इतना ही नहीं इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने की धमकी दे चुके हैं। वह आगे कहते है कि किसी भी धार्मिक व्यक्ति का इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना एक बहुत बड़े तबके को उकसाना और उसके खिलाफ साजिश रचना माना जाएगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि इस तरह से भड़काऊ बयानों से देश में नफरत फैल रही है। इस वजह से देश मजबूत होने की जगह कमजोर हो रहा है।

धमकी देना करें बंद और मर्यादा में रहे

मौलाना आगे कहते है कि धीरेंद्र शास्त्री से गुजारिश करता हूं कि मुसलमानों को धमकी देना बंद करें और अपनी मर्यादा के दायरे में रहें। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के आरोप में भीम आर्मी के एक नेता के खिलाफ दर्ज एफआईआर खारिज करने से इनकार कर दिया। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के बयानों पर मौलाना पहले भी कई बार प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का काम हुआ पूरा, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Kho Kho World Cup 2025 Top Moments: जब भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची
Rahul Gandhi LIVE | संविधान सुरक्षा सम्मेलन, पटना
अजमेर शरीफ में भिखारी के हाथ में IPhone 16, बोला- कैश में खरीदा है...
महाकुंभ में CM योगी ने बसाया वृंदावन, कितना खूबसूरत दिखता है यह दृश्य
VIRAT KOHLI को ऐसा नहीं करना था! B'day की गुहार लगा रहे बच्चे की तरफ क्रिकेटर ने देखा तक नहीं...