ससुर से 2 लाख लेकर गए युवक ने सऊदी अरब से पत्नी को फोन पर दिया तीन तलाक, महिला ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Published : Apr 03, 2023, 10:20 AM ISTUpdated : Apr 03, 2023, 12:06 PM IST
Triple talaq for having 6 daughters, stabbed homeless

सार

सऊदी अरब गए एक पति ने फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत की है और सीएम योगी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के साथ ही पड़ताल शुरू कर दी है।

शामली: सऊदी अरब में बैठे व्यक्ति के द्वारा फोन पर पत्नी को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत दर्ज करने के साथ ही मामले में महिला थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी के परिजन और महिला के पक्ष को थाने पर बुलाया गया। वहीं इस मामले में सीएम योगी को भी महिला ने पत्र भेजा है और न्याय की गुहार लगाई है।

महिला ने पति पर लगाया दहेज के लिए परेशान करने का आरोप

महिला थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पंसारियान निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह एक साल पहले मुजफ्फरनगर के गांव भागोवाली निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के समय पीड़िता के पिता द्वारा सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज दिया गया था। हालांकि उसके बाद भी पति और ससुरालवाले उसे दहेज के लिए परेशान करते हैं। पीड़िता ने बताया कि ससुरालवालों के द्वारा अक्सर दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाती है। इसी के साथ और पैसा लाने के लिए उस पर दबाव भी बनाया जाता है।

ससुर से ही 2 लाख रुपए लेकर गया था सऊदी अरब

महिला ने बताया कि उसके पति ने कुछ माह पहले ही उसके मायके वालों से दो लाख रुपए लिए थे। यह पैसे सऊदी अरब जाने को लेकर लिए थे। इसके बाद विदेश पहुंचकर उसे ही तीन तलाक दे दिया। महिला ने ससुरालवालों पर गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया है। मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी निधि चौधरी का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बातचीत की गई है। केस दर्ज कर जांच भी की जा रही है। पीड़ित महिला की ओर से लगाए गए आरोपों पर उसके ससुरालवालों का भी पक्ष जाना गया है और मामले में उचित एक्शन भी लिया जा रहा है।

उमेश पाल हत्याकांड: पति को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी में जया पाल, बीजेपी से टिकट का इंतजार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द