सार
लखनऊ में नदी में छलांग लगाने वाले युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर अपनी पीड़ा बताई थी। युवक के घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मामले में पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है।
लखनऊ: समतामूलक चौराहे के पास शनिवार की रात को गांधी सेतु पुल से राहुल आर्या ने नदी में छलांग लगा दी। 30 वर्षीय राहुल आर्या छलांग लगाने से पहले फेसबुक पर लाइव था। फेसबुक लाइव के दौरान युवक ने लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और इसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार बनाया। युवक के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस सुसाइड नोट और लाइव वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है।
निजी कंपनी में सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत है राहुल
राहुल आर्या के घर से बरामद हुए सुसाइड नोट और सोशल प्लेटफार्म पर सामने आए लाइव वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बीच रविवार को एसडीआरएफ और गोताखोरों ने राहुल की तलाश की और देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका। मामले में इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि राहुल आर्या हजरतगंज के लॉप्लास कॉलोनी के पास में रहता है। वह निजी संस्थान में बतौर सफाईकर्मी कार्यरत है। शनिवार को उसके द्वारा गोमती नदी में छलांग लगाई गई। इससे पहले फेसबुक लाइव के दौरान उसने सुसाइड के पहले की पूरी पीड़ा बताई। इसके इस वीडियो को देखकर परिजन स्तब्ध हैं। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी।
फेसबुक वीडियो देखकर दंग रह गई पत्नी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल का तकरीबन आठ सालों से विवाद जारी था। लाइव वीडियो में उन लोगों का नाम भी लिया गया है। सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम सामने आया है उसमें टोनी सिक्का, सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू, रीतिका, राधा और नेहा का नाम लिया गया है। इन सभी के खिलाफ राहुल की पत्नी संजना उर्फ चांदनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। संजना ने जानकारी दी कि राहुल ही उसे शनिवार की रात को तकरीबन 9 बजे घर छोड़कर गया था। इसके बाद राहुल ने नरही जाने की बात कही। संजना ने जब रात में तकरीबन 11 बजे फेसबुक खोला तो पति का वीडियो देखकर वह दंग रह गई।