उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच एसटीएफ की एक टीम कोलकाता भी पहुंची। अतीक के गुर्गों की तलाश के टीम यहां पर पहुंची और अभियान चलाया।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार लगी हुई हैं। इस बीच पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने कोलकाता और खिदिरपुर में कई होटल और लॉज में जाकर चेकिंग की। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में जांच को लेकर राज्य सरकार की ओर से डीआईजी अनंतदेव को एसटीएफ में ड्यूटी पर लगा दिया गया है। इस घटना के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर पुलिस की सभी बेहतरीन टीमों को लगाया गया है।
सैकड़ों की संख्या में नंबर सर्विलांस पर लगाए गए
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सैकड़ों की संख्या में मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है। अतीक अहमद के जिन-जिन करीबियों का नाम सामने आया है उनके नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। वहीं इस हत्याकांड के बाद दो शूटरों को अभी तक एनकाउंटर में ढेर भी किया जा चुका है। ज्ञात हो कि हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार चलाने वाले अरबाज को और पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अरबाज को धूमनगंज इलाके जबकि उस्मान को कौंधियारा में एनकाउंटर में मार गिराया गया।
अतीक और उसके गुर्गों से जेल में मुलाकात करने वालों की भी हो रही जांच
आपको बता दें कि इस बीच पुलिस उन तमाम लोगों से पूछताछ की लिए भी तैयारी कर रही है जिन्होंने अतीक अहमद या उसके जेल में बंद गुर्गो से बीते दिनों मुलाकात की थी। पुलिस किसी भी हाल में जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने की तैयारी में जुटी हुई है। इसी को लेकर बेस्ट टीमों को इस घटना के अनावरण में लगाया गया है। मामले को लेकर पीडीए का एक्शन भी देखने को मिल रहा है। हत्याकांड में जिन आरोपियों का नाम सामने आया था उनकी अवैध संपत्तियों को चिहिंत कर पीडीए के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी जारी है।