कैदी वैन में अतीक अहमद का यूपी का सफर जारी: उदयपुर में पेट्रोल पंप के पास बिना हथकड़ी उतरा था माफिया

अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि पुराने मामले में कोर्ट में पेशी के लिए अतीक अहमद को यूपी लाया जा रहा है।

Contributor Asianet | Published : Mar 26, 2023 6:37 AM IST / Updated: Mar 26 2023, 09:51 PM IST

लखनऊ: यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर यूपी के लिए रवाना हुई। अतीक अहमद को यूपी लाने के लिए रविवार सुबह ही पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंची हुई थी। यहां से कई घंटों बाद माफिया अतीक अहमद को लेकर पुलिस रवाना हुई। इस बीच पुलिस के रूट को लेकर भी फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। डीजीपी ने पहले ही कहा था कि सुरक्षा कारणों के चलते रूट का ऐलान पहले से नहीं किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को पुराने मामले में यूपी लाया जा रहा है। 2006 से जुड़े मामले में कोर्ट में पेशी के लिए उसे यहां लाया जा रहा है। 

उदयपुर में बिना हथकड़ी नीचे उतरा अतीक

यूपी एसटीएफ, अतीक अहमद को हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान होते हुए प्रयागराज के लिए निकली है। इस दौरान उदयपुर के एक पेट्रोल पंप पर अतीक अहमद का काफिला रुका। पुलिसकर्मी और अतीक फ्रेश होने के लिए वैन से उतरे। अतीक अहमद के हाथ खुले हुए थे और कोई हथकड़ी नहीं थी। यूपी एसटीएफ रविवार रात 8.15 बजे तक साढ़े तीन घंटे में 150 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। एक बार काफिला शामलाजी में सिर्फ 3 मिनट के लिए रुका। इसके बाद फिर सभी आगे की ओर बढ़ चले।

‘कड़ी सुरक्षा में लाया जाएगा अतीक, सुरक्षा कारणों के चलते नहीं बता सकते रूट’

डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कि अतीक अहमद को कानूनी प्रक्रिया के तहत पुराने कोर्ट केस के संबंध में यूपी लाया जा रहा है। पुराने मामले में कोर्ट ने आदेशित किया है उसी के चलते अतीक अहमद को लाया जा रहा है। सुरक्षा हम आम आदमी की भी करते हैं और अपराधी की भी करते हैं लिहाजा अतीक को भी कड़ी सुरक्षा में यूपी लाया जा रहा है। हालांकि अतीक को किस रास्ते से लाया जाएगा इसे सुरक्षा कारणों से नहीं बताया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में की गई याचिका

माफिया अतीक अहमद को यूपी आने से पहले एनकाउंटर का डर सता रहा है। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 28 मार्च को सुनवाई होगी। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की बेंच के द्वारा इस याचिका पर सुनवाई की जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा- सीएम ने मंत्रियों को बताया होगा कहां पलटेगी गाड़ी

माफिया अतीक अहमद को यूपी लाने औऱ गाड़ी पलटने के सवाल पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा सीएम ने पहले ही फोन करके बता दिया होगा कि इस जगह पर गाड़ी पलटा देंगे। मैंने पहले भी कहा था अगर आप गूगल और अमेरिका से मदद ले लेंगे तो पता लग जाएगा गाड़ी किस समय कहां पलटेगी। 

गुजरात की जेलों में चलाया गया सर्च अभियान

रिपोर्टस के अनुसार अतीक को सड़क मार्ग से ही प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ अतीक को भी बरेली जेल से प्रयागराज की जेल लाया जा सकता है। वहीं इस बीच उमेश पाल के अपहरण केस में भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और जल्द ही उस मामले में फैसला आ सकता है। उस मामले में भी अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों ही आरोपी हैं। अतीक को यूपी लाने से पहले गुजरात की जेलों में शुक्रवार की देर रात एक अभियान भी चलाया गया। जेलों में तकरीबन 1700 पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। यह सर्च अभियान साबरमती जेल में भी चलाया गया।

शूटरों पर घोषित किया गया है इनाम

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार शूटरों पर इनाम की राशि भी पुलिस ने घोषित की है। हालांकि अभी भी कई आरोपी फरार हैं। वहीं राजू पाल हत्याकांड मामले में 18 सालों से फरार चल रहे आरोपी शार्प शूटर अब्दुल कवी की खोजबीन भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। उस पर एक लाख का इनाम है। एसटीएफ समेत अन्य एजेंसी भी उसकी गिरफ्तारी के लिए 18 साल से लगी हुई हैं। 24 फरवरी को जब उमेश पाल की हत्या हुई तो अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए दबिश एक बार फिर से तेज की गई। पहले अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित था जिसे भी बढ़ाया गया।

उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के काफी करीब पहुंचकर भी पुलिस को मिली मायूसी, लगातार बदली जा रही लोकेशन और मोबाइल

Share this article
click me!