वाराणसी में दबंगों ने दुकान को किया आग के हवाले, सारा सामान जलकर हो गया राख

Published : Mar 26, 2023, 11:12 AM IST
varanasi

सार

यूपी के वाराणसी में दबंगों के द्वारा दुकान को आग के हवाले किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

वाराणसी: दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला है। यहां पर करीमन सिंह की पानी दुकान को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना शनिवार की रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आग की लपटों को देखकर क्षेत्र के लोग वहां पर इकट्ठा हुए, हालांकि उससे पहले दुकान जलकर राख हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के समय बंद थी दुकान, आग की लपटे देखकर पहुंचे लोग

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी वहां पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि करीम सिंह रात में तकरीबन आठ बजे ही अपनी दुकान बंद करके वहां से चले गए थे। यहां आसपास जो भी दुकानें थी वह भी तकरीबन 11 बजे तक बंद हो गई। इसी के बाद वहां पर आग लगाई गई। देवरिया गांव के रामप्रवेश सिंह के द्वारा आग की लपटों को देखा तो शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच अन्य लोग भी वहां पर एकजुट हो गए।

चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर है दुकान

करीमन सिंह के अनुसार दुकान में तकरीबन पचास हजार रुपए का सामाना था। यह पूरा सामान आग में जलकर राख हो चुका है। यहां से अजगरा चौकी भी महज 500 मीटर की ही दूरी पर है। हालांकि इसके बावजूद दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में व्यवसाई ने लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि आग किन लोगों के द्वारा लगाई गई इस बारे में अभी तक फिलहाल कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

कानपुर करौली बाबा: डॉक्टर को लेकर जल्द ही खुलेगा बड़ा राज, कहा- पूरा हिंदुस्तान हो जाएगा हैरान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी