वाराणसी में दबंगों ने दुकान को किया आग के हवाले, सारा सामान जलकर हो गया राख

यूपी के वाराणसी में दबंगों के द्वारा दुकान को आग के हवाले किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

वाराणसी: दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला है। यहां पर करीमन सिंह की पानी दुकान को दबंगों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना शनिवार की रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आग की लपटों को देखकर क्षेत्र के लोग वहां पर इकट्ठा हुए, हालांकि उससे पहले दुकान जलकर राख हो चुकी थी। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है।

घटना के समय बंद थी दुकान, आग की लपटे देखकर पहुंचे लोग

Latest Videos

मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस भी वहां पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। पुलिस ने बताया कि करीम सिंह रात में तकरीबन आठ बजे ही अपनी दुकान बंद करके वहां से चले गए थे। यहां आसपास जो भी दुकानें थी वह भी तकरीबन 11 बजे तक बंद हो गई। इसी के बाद वहां पर आग लगाई गई। देवरिया गांव के रामप्रवेश सिंह के द्वारा आग की लपटों को देखा तो शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच अन्य लोग भी वहां पर एकजुट हो गए।

चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर है दुकान

करीमन सिंह के अनुसार दुकान में तकरीबन पचास हजार रुपए का सामाना था। यह पूरा सामान आग में जलकर राख हो चुका है। यहां से अजगरा चौकी भी महज 500 मीटर की ही दूरी पर है। हालांकि इसके बावजूद दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने बड़े आराम से इस वारदात को अंजाम दे दिया। मामले में व्यवसाई ने लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि आग किन लोगों के द्वारा लगाई गई इस बारे में अभी तक फिलहाल कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

कानपुर करौली बाबा: डॉक्टर को लेकर जल्द ही खुलेगा बड़ा राज, कहा- पूरा हिंदुस्तान हो जाएगा हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय