कानपुर करौली बाबा: डॉक्टर को लेकर जल्द ही खुलेगा बड़ा राज, कहा- पूरा हिंदुस्तान हो जाएगा हैरान

Published : Mar 26, 2023, 10:04 AM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 10:05 AM IST
karauli baba

सार

कानपुर के करौली बाबा ने दावा किया है कि जल्द ही डॉक्टर का सच सभी के सामने आएगा। उनका कहना है कि यह सच पूरे हिंदुस्तान को हैरान करने वाला होगा। डॉक्टर की पिटाई आश्रम में आने से पहले ही हुई थी।

कानपुर: डॉ. सिद्धार्थ की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच बाबा संतोष भदौरिया के एक बयान ने सनसनी मचा दी। बाबा का यह बयान खासा चर्चाओं में बना हुआ है। बाबा के द्वारा कहा गया कि डॉक्टर उनके आश्रम में आने से पहले ही पिट चुका था। उनका कहना है कि बाबा को किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस ने पीटा था।

बाबा ने किया सारे राज उजागर करने का दावा

बाबा का दावा है कि डॉक्टर 22 फरवरी को आश्रम आने से पूर्व ही सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर पुलिस से पिट चुका था। हालांकि बाबा के इस बयान पर जब लोगों ने पट्टी न बंधे होने को लेकर सवाल किया तो बाबा ने बताया कि डॉक्टर ऐसी जगह पर पड़ा हुआ था जिसे जानकर पूरा हिंदुस्तान दंग रह जाएगा। बाबा ने कहा है कि वह सारे राज जल्द ही उजागर करेंगे और वीडियो भी दिखाएंगे।

सामूहिक हवन के साथ पूरे दिन होगा निशुल्क इलाज

बाबा से जब ज्यादा पैसे लेने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि हां हम ले रहे हैं। जब पैसे देने वाला दे रहा है तभी हम ले रहे हैं और जो भी पैसा लिया जा रहा है उसके एवज में टैक्स का भुगतान भी किया जा रहा है। बताया गया कि आश्रम में 90 फीसदी लोगों को निशुल्क देखा जाता है। सिर्फ 10 फीसदी लोगों से ही आश्रम में पैसा लिया जाता है। यह भी जानकारी दी गई कि जनवरी 2025 को गुरु के जन्मदिवस पर इलाज और पीड़ितों का आश्रम में खाना-पीना भी मुफ्त रहेगा। जन्मदिवस के दिन जो हवन होगा वह भी सामूहिक होगा। लिहाजा उस दिन लोग आएं और पूजन में शामिल होकर ठीक होकर चले जाएं।

बना हुआ है आश्रम का सोशल मीडिया सेल

आश्रम में सोशल मीडिया सेल का भी गठन है। इसमें यू ट्यूब चैनल, आईटी डिपार्टमेंट भी है। पेशी के लाइव टेलीकास्ट को लेकर बाबा के केबिन में दो कैमरे लगे हुए हैं। वहीं भक्तों की ओर भी दो कैमरामैन लगे रहते हैं। इन्हीं कैमरों की मदद से उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाता है। इसी के साथ इसकी क्लिप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड होती है।

उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के काफी करीब पहुंचकर भी पुलिस को मिली मायूसी, लगातार बदली जा रही लोकेशन और मोबाइल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत