कानपुर करौली बाबा: डॉक्टर को लेकर जल्द ही खुलेगा बड़ा राज, कहा- पूरा हिंदुस्तान हो जाएगा हैरान

कानपुर के करौली बाबा ने दावा किया है कि जल्द ही डॉक्टर का सच सभी के सामने आएगा। उनका कहना है कि यह सच पूरे हिंदुस्तान को हैरान करने वाला होगा। डॉक्टर की पिटाई आश्रम में आने से पहले ही हुई थी।

Contributor Asianet | Published : Mar 26, 2023 4:34 AM IST / Updated: Mar 26 2023, 10:05 AM IST

कानपुर: डॉ. सिद्धार्थ की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच बाबा संतोष भदौरिया के एक बयान ने सनसनी मचा दी। बाबा का यह बयान खासा चर्चाओं में बना हुआ है। बाबा के द्वारा कहा गया कि डॉक्टर उनके आश्रम में आने से पहले ही पिट चुका था। उनका कहना है कि बाबा को किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस ने पीटा था।

बाबा ने किया सारे राज उजागर करने का दावा

बाबा का दावा है कि डॉक्टर 22 फरवरी को आश्रम आने से पूर्व ही सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर पुलिस से पिट चुका था। हालांकि बाबा के इस बयान पर जब लोगों ने पट्टी न बंधे होने को लेकर सवाल किया तो बाबा ने बताया कि डॉक्टर ऐसी जगह पर पड़ा हुआ था जिसे जानकर पूरा हिंदुस्तान दंग रह जाएगा। बाबा ने कहा है कि वह सारे राज जल्द ही उजागर करेंगे और वीडियो भी दिखाएंगे।

सामूहिक हवन के साथ पूरे दिन होगा निशुल्क इलाज

बाबा से जब ज्यादा पैसे लेने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि हां हम ले रहे हैं। जब पैसे देने वाला दे रहा है तभी हम ले रहे हैं और जो भी पैसा लिया जा रहा है उसके एवज में टैक्स का भुगतान भी किया जा रहा है। बताया गया कि आश्रम में 90 फीसदी लोगों को निशुल्क देखा जाता है। सिर्फ 10 फीसदी लोगों से ही आश्रम में पैसा लिया जाता है। यह भी जानकारी दी गई कि जनवरी 2025 को गुरु के जन्मदिवस पर इलाज और पीड़ितों का आश्रम में खाना-पीना भी मुफ्त रहेगा। जन्मदिवस के दिन जो हवन होगा वह भी सामूहिक होगा। लिहाजा उस दिन लोग आएं और पूजन में शामिल होकर ठीक होकर चले जाएं।

बना हुआ है आश्रम का सोशल मीडिया सेल

आश्रम में सोशल मीडिया सेल का भी गठन है। इसमें यू ट्यूब चैनल, आईटी डिपार्टमेंट भी है। पेशी के लाइव टेलीकास्ट को लेकर बाबा के केबिन में दो कैमरे लगे हुए हैं। वहीं भक्तों की ओर भी दो कैमरामैन लगे रहते हैं। इन्हीं कैमरों की मदद से उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाता है। इसी के साथ इसकी क्लिप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपलोड होती है।

उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के काफी करीब पहुंचकर भी पुलिस को मिली मायूसी, लगातार बदली जा रही लोकेशन और मोबाइल

Share this article
click me!