उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के काफी करीब पहुंचकर भी पुलिस को मिली मायूसी, लगातार बदली जा रही लोकेशन और मोबाइल

Published : Mar 26, 2023, 09:35 AM ISTUpdated : Mar 26, 2023, 09:36 AM IST
prayagraj umesh pal

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि इस बीच कई बार शूटरों के बेहद करीब पहुंचकर भी पुलिस को मायूसी हाथ लगी है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में 5 वांटेड शूटरों की लोकेशन को लेकर पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते एसटीएफ और पुलिस उन्हें पकड़न में भी असफल साबित हो रही है। पुलिस का कहना है कि बार इन शूटरों के काफी करीब पहुंचने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। जिन लोगों के द्वारा शूटरों को पनाह दी जा रही है वह बिल्कुल नए हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि शूटरों के छिपने के लिए पहले भी प्लान तैयार किया था।

घटना के बाद शुरुआती पड़ताल में दिखी थी लापरवाही

गौरतलब है कि उमेश पाल और दो सिपाहियों की हत्या मामले में अरमान, गुड्डू, असद, गुलाम, अरमान फरार हो गए। मामले में शुरुआती दिनों में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। इसी के चलते शूटरों को शुरुआत में यहां से निकलने का मौका मिला। रिपोर्टस के अनुसार असद और गुलाम को छोड़कर सभी शूटरों ने 24 फरवरी की रात को चकिया इलाके में बिताया। इसके बाद अगले दिन वह यहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस बीच घटना के बाद चकिया में अतीक के घर पर दबिश दी और अतीक के दोनों बेटों और शाइस्ता को हिरासत में लिया। हालांकि उसके बाद शाइस्ता फरार हो गई। शूटर लगातार लोकेशन बदल रहे हैं और पुलिस कई जगहों पर उनके बिल्कुल करीब पहुंचकर मायूस होकर वापस आई है।

पहले से कर रखी थी प्लानिंग

पुलिस का कहना है कि शूटर बेहद शातिर अंदाज में अपनी लोकेशन को लगातार बदल रहे हैं और उन्होंने किसी नजदीकि या संबंधी को फोन भी नही किया है। लिहाजा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बिल्कुल नए लोगों से मदद ले रहे हैं। अनुमान यह भी है कि अतीक ने पहले से ही शूटरों के फरार होने और उनके छिपने की प्लानिंग कर रखी थी। इसी के चलते पुलिस को इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Yogi 2.0: CM योगी ने छह साल में किए गए कार्यों की गिनाई उपलब्धियां, बोले- UP की पहचान अब उपद्रवियों से नहीं उत्सवों से होती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?