केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी ने प्रतापगढ़ को कई सौगात दीं। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या से प्रतापगढ़ तक फोरलेन का निर्माण होगा। अगले वर्ष की शुरुआत में प्रभु राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
प्रतापगढ़: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सीएम योगी ने यहां पर जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की।
सीएम योगी ने कहा कि प्रतापगढ़ से अयोध्या तक फोरलेन की शुरुआत होगी। 2025 का कुंभ दिव्य और भव्य होगा। इसी के चलते राजमार्गों को बढ़ाकर फोरलेन किया जा रहा है। इस बीच सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगले वर्ष के प्रारंभ में ही सैकड़ों वर्षों के इंतजार को समाप्त करते हुए रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।