
Extramarital affair on social media : आज के दौर में रिश्ते बस कुछ क्लिक्स के फासले पर रह गए हैं। शादीशुदा जिंदगी भी अब इंस्टा रिलेशनशिप जितनी अस्थिर हो चुकी है। दिल कहीं और लग जाए तो लोग बीवी-बच्चे छोड़कर भी पीछे नहीं देखते। उत्तर प्रदेश से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने शादीशुदा महिला से ऑनलाइन प्यार किया और अब दोनों अपने अपने बच्चों और जीवनसाथी को छोड़ एक नई दुनिया बसाने की जिद पर अड़े हैं।
उत्तर प्रदेश के युवक का छत्तीसगढ़ की शादीशुदा महिला से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया। दोनों की रोज़ाना चैटिंग से नज़दीकियां बढ़ीं और अब ये रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों ने अपने-अपने परिवारों को छोड़ने का फैसला कर लिया। महिला की शादी को चार साल हो चुके हैं और उसके दो बच्चे हैं। युवक की भी शादी हो चुकी है और उसके भी दो बच्चे हैं।
जब महिला के पति को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन चौंकाने वाली बात तब हुई जब यूपी का प्रेमी युवक भी थाने पहुंच गया और पुलिस से कहने लगा "मैं अपनी पहली पत्नी को छोड़कर इससे शादी करना चाहता हूं।" महिला ने भी वही दोहराया "मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। मैं इस युवक से शादी कर आगे की जिंदगी बिताना चाहती हूं।"
पुलिस ने दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दोनों अपने फैसले पर अड़े रहे। सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि इस रिश्ते के चलते चार मासूम बच्चे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। न मां साथ है, न बाप का साया – सिर्फ प्यार के नाम पर एक अधूरी कहानी।
महिला के पति ने बताया कि उनकी और उसकी पत्नी की 4 साल पहले लव मैरिज हुई थी, लेकिन पिछले 1 साल से पत्नी सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के युवक के संपर्क में थी। बात इतनी बढ़ गई कि अब दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Varanasi Gang Rape पर PM Modi का सबसे बड़ा कदम, दोषियों के खिलाफ दे डाले ये निर्देश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।