
Varanasi Gangrape: उत्तर प्रदेश के धार्मिक और सांस्कृतिक शहर वाराणसी से एक बेहद सनसनीखेज और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा के साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज एफआईआर और पुलिस जांच से सामने आया है कि ये महज एक रेप का मामला नहीं, बल्कि एक पूरे संगठित सेक्स रैकेट की परतें खुल रही हैं, जिसका मास्टरमाइंड है – अनमोल गुप्ता।
पांडेयपुर क्षेत्र की एक छात्रा, जो स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही थी, उसे 29 मार्च को अगवा किया गया और 4 अप्रैल को बेसुध हालत में मिली। इन 6 दिनों में उसे नशे में रखकर लगातार रेप किया गया। पुलिस ने मां की शिकायत पर 23 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
2018 में चाउमिन के ठेले से अपने करियर की शुरुआत करने वाला अनमोल 2020 तक एक छोटा फास्ट फूड बिजनेस चला रहा था। लेकिन जल्द ही उसने वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 'कॉन्टिनेंटल कैफे' खोल लिया। यहीं से शुरू हुआ उसका काला कारोबार। उसने 15 लड़कों को एजेंट बनाया, जो लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर कैफे में लाते और फिर ड्रग्स के जरिए उन्हें काबू में कर लिया जाता।
कैफे के अंदर लड़कियों को नशा देकर उन्हें रिकॉर्ड किया जाता था। ये वीडियो बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल होते थे। इसी तरह छात्रा को भी जाल में फंसाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेक्स रैकेट से करीब 20 लड़कियां जुड़ी थीं, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच थी। अनमोल ने अपनी कमाई से I-20 कार, iPhone और सोने की चेन तक खरीद ली।
गिरफ्तार आरोपियों में LLB की तैयारी कर रहा सोहेल, ITI छात्र आयुष, कार मैकेनिक समीर, इंटर का छात्र इमरान और सोशल मीडिया नेटवर्क चलाने वाला दानिश अली शामिल हैं। इन सभी को नशे की लत देकर अनमोल ने अपने साथ जोड़ा और कैफे के जरिए सेक्स रैकेट का हिस्सा बना दिया।
डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा के निर्देशन में तीन टीमें गठित की गई हैं, जिनमें से अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस को उन होटलों और कैफे की लोकेशन मिल गई है जहां घटनाएं हुईं। जांच एजेंसियां अब इस सेक्स रैकेट के यूपी, बिहार और कोलकाता तक फैले नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।