उन्नाव: डीसीएम ने 10 किमी तक घसीटा बाइक, एग्जाम देने जा रहे 2 छात्रों की मौत के बाद लगाया गया जाम

Published : Mar 03, 2023, 01:59 PM ISTUpdated : Mar 03, 2023, 02:00 PM IST
unnao accident

सार

उन्नाव में परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई। डीसीएम के द्वारा यहां बाइक को तकरीबन 10 किलोमीटर तक घसीटा गया। हादसे के बाद परिजनों ने सड़क पर जाम भी लगाया।

उन्नाव: जिले के मौरावां कस्बे के कंझावला से हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। यहां मौरावां-मोहनलालगंज मार्ग पर एक डीसीएम ने बाइक को कई किलोमीटर तक घसीटा। तकरीबन 10 किमी तक बाइक डीसीएम के नीचे ही फंसी रही और चालक उसे घसीटते हुए लेकर चलता रहा। इस बीच हादसे में बाइक पर सवार छात्रों की मौत भी हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों की नाराजगी भी देखने को मिली। उनके द्वारा डीसीएम चालक और मालिक पर सख्त कार्रवाई को लेकर सड़क पर जाम भी लगाया गया। सड़क पर जाम लगाए जाने के दौरान परिजन वहां पर रोते बिलखते नजर आएं। 

परीक्षा देने जा रहे छात्रों की हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के चौधरी टोला के रहने वाले छात्र शुक्रवार की सुबह परीक्षा देने के लिए नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौनी जा रहे थे। इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गए। छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया। इसके चलते दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान 15 वर्षीय करण चौधरी और 17 वर्षीय अमित कटियार के रूप में हुई है। दोनों ही छात्र रामादेवी चौरसिया विद्यालय के छात्र थे।

परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, अधिकारी समझाने में जुटे

हादसे के बाद मौरावां पुलिस के द्वारा तकरीबन 10 किमी तक पीछा कर ट्रक को पकड़ा गया। इस बीच हादसे का शिकार छात्रों के परिजनों के द्वारा ट्रक डाइवर और उसके मालिक को बुलाने की जिद की जा रही है। घटना के बाद मौरावां मोहनलालगंज मार्ग को भी जाम कर दिया गया है। इस जाम को खुलवाने के लिए अधिकारी काफी मशक्कत करते नजर आए। मौके पर उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी पुरवा संतोष सिंह भी पहुंचे हुए हैं। उनके द्वारा मृतक छात्रों के परिजनों से बातचीत की जा रही है। मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

उमेश पाल हत्याकांड: बम फेंककर हत्या करने में माहिर है गुड्डू मुस्लिम, अतीक से पहले कई बाहुबलियों के लिए कर चुका है काम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नए साल पर वाराणसी आए तो संभल जाइए, एक गलती और हो सकती है FIR, जुर्माना भी लग सकता है!
UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज