सार

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का लगातार एक्शन जारी है। इस बीच आरोपियों के घरों पर बुलडोजर का एक्शन भी देखने को मिल रहा है। वहीं घटना से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी को लेकर टीम दबिश भी दे रही है।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ लगातार बुलडोजर का एक्शन जारी है। पीडीए के द्वारा अतीक अहमद के खास गुर्गों के घर को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। इस बीच पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने गुड्डू के घर को भी चिन्हित किया है। सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम के द्वारा बम फेंका जा रहा था। गुड्डू मुस्लिम की खासियत है कि वह गोली से नहीं बम मारकर हत्या की वारदातों को अंजाम देता है।

कई अन्य मामलों में भी आया था गुड्डू मुस्लिम का नाम

गुड्डू मुस्लिम ने माफिया डॉन धनंजय सिंह, अभय सिंह और मुख्तार अंसारी तक के लिए काम किया है। वह तकरीबन 10 साल से अतीक अहमद के गैंग में शामिल है। रिपोर्टस के अनुसार अतीक अहमद के लिए रेलवे के स्क्रैप और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम गुड्डू मुस्लिम ही संभालता था। गुड्डू मुस्लिम का लखनऊ से कनेक्शन भी सामने आया है। उसका नाम चर्चित पीटर गोम्स हत्याकांड में भी सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। नाका में बम मारकर हुई हत्या के मामले में भी गु्डडू मुस्लिम जेल गया था।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर एक्शन है जारी

उमेश पाल हत्याकांड में जिन आरोपियों का नाम भी सामने आ रहा है उनके खिलाफ पीडीए का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में गन हाउस चलाने वाले सफदर अली 2 मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया गया था। 4 बुलडोजर और पोकलैंड मशीन की मदद से यह एक्शन हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी अरबाज को मार गिराया था। इस बीच वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है। इस बीच पुलिस तमाम लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ में लगी हुई है। अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। इसी कड़ी में अतीक के लखनऊ स्थित फ्लैट पर भी दबिश दी गई थी और वहां खड़ी गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था।

शाहजहांपुर में होली पर 'लाट साहब' के जुलूस से पहले ढक दी जाती हैं मस्जिदें, जानिए क्या है ये अनोखी परंपरा