रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक, पूरी ट्रेन निकल गई ऊपर से… कैमरे में कैद खौफनाक वीडियो

Published : Apr 08, 2025, 12:05 PM IST
unnao train stunt viral video reelboy arrested grp action

सार

railway track stunt: उन्नाव में 12वीं के छात्र ने लाइक्स के लिए चलती ट्रेन के नीचे लेटकर वीडियो बनाया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फेम के लिए जान जोखिम में डालना पड़ा महंगा।

Unnao railway track viral video : सोशल मीडिया की दुनिया में लाइक्स और व्यूज़ की होड़ ने आजकल के युवाओं को ऐसा पागल बना दिया है कि वे अपनी जान तक दांव पर लगाने को तैयार हैं। उन्नाव जिले में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं के छात्र ने चलती ट्रेन के नीचे पेट के बल लेटकर वीडियो बना डाला। ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वह इस पूरे स्टंट को मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा।

25 सेकंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद जीआरपी उन्नाव ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रेल की पटरी पर मौत से आँख मिलाने की जिद – क्या सोच रहा था युवक?

घटना उन्नाव जिले के हसनगंज क्षेत्र के न्योतनी गांव की है। यहां रहने वाला रंजीत चौरसिया (12वीं का छात्र) सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में लखनऊ-कानपुर रेलवे लाइन पर कुसुंभी स्टेशन के पास पेट के बल रेलवे ट्रैक पर लेट गया। उसने हाथ में मोबाइल पकड़े हुए खुद का वीडियो बनाया, जिसमें पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती हुई दिख रही है।

वीडियो में युवक सफेद पैंट और पीली टी-शर्ट में नजर आ रहा है। ट्रेन के गुजरने के बाद वह खड़ा होता है और ट्रेन को जाते हुए देखता है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक फिल्मी गाना बज रहा है – "वादे से मैं कभी मुकरता नहीं और मरने से मैं कभी डरता नहीं", जो इसे और भी नाटकीय बना देता है।

फेम की कीमत पड़ी भारी ,पहुंचा सलाखों के पीछे

रविवार को वीडियो वायरल होते ही जीआरपी उन्नाव सक्रिय हो गई। जांच के बाद सोमवार को युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी प्रभारी अरविंद पांडे ने बताया कि आरोपी युवक पर रेलवे एक्ट और आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि –“वीडियो की पुष्टि होने के बाद तुरंत युवक को हिरासत में लिया गया और उस पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस तरह के स्टंट से जान भी जा सकती थी।”

रेलवे विभाग और पुलिस प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे रील्स और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। एक वीडियो हजारों व्यूज़ भले दिला दे, लेकिन एक गलत कदम आपकी जिंदगी को खत्म कर सकता है। यह घटना एक चेतावनी है उन सभी युवाओं के लिए, जो फेम के पीछे अपनी हदें पार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Varanasi gangrape : शरीर पर जख्म नहीं, मगर आत्मा तक चीर दी गई थी… 7 दिन की वो दहशत अब भी पीछा कर रही है

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर