Varanasi gangrape : शरीर पर जख्म नहीं, मगर आत्मा तक चीर दी गई थी… 7 दिन की वो दहशत अब भी पीछा कर रही है

Published : Apr 08, 2025, 11:28 AM IST
 girls gangrape

सार

UP Crime News: वाराणसी में 19 साल की युवती से गैंगरेप! क्लासमेट्स ने नशे में कैद कर किया दुष्कर्म। 23 आरोपियों में से 9 गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी।

Varanasi gangrape case: काशी की पावन ज़मीन पर एक 19 साल की युवती के साथ जो हुआ, वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है। हुक्का बार की चकाचौंध, दोस्ती के नाम पर छल, और सात दिन तक नशे की कैद में रही एक बेटी... ये कहानी है उस दर्द की, जो हर माता-पिता के दिल को चीर कर रख देगा। क्लासमेट्स ही हैवान बन गए, और एक सपनों की दुनिया में जी रही लड़की का सब कुछ लूट लिया गया।

7 दिन तक गैंगरेप, 23 आरोपी, 9 गिरफ्तार

वाराणसी में सामने आए इस जघन्य गैंगरेप केस में अब तक 23 आरोपियों में से 9 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़िता ने एक निजी चैनल से बातचीत में जिन चार मुख्य आरोपियों के नाम लिए, वे थे — दानिश, साजिद, राज खान और आयुष। सभी उसके क्लासमेट थे। पुलिस शेष 14 आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पिता की गुहार – “जो मेरी बेटी के साथ हुआ, वैसा किसी और के साथ ना हो”

मीडिया रपोट के अनुसार, प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले गरीब पिता की आंखों में आंसू और जुबान पर एक ही बात – “मेरी बेटी ने जिन पर भरोसा किया, वही उसके सबसे बड़े दुश्मन बन गए।” बेटी जब घर लौटी, तो पूरी तरह नशे में थी। उसे सामान्य होने में दिन लग गए। जब उसने अपनी कहानी बयां की, तो पिता का कलेजा फट गया।

स्पोर्ट्स टीचर बनने का सपना था, अब डर से कांपती है बेटी

पीड़िता बीपीएड की पढ़ाई कर रही थी और स्पोर्ट्स टीचर बनना चाहती थी। मगर इन 7 दिनों ने उसका जीवन, सपना और मानसिक स्थिति सब छीन लिया। वह अब सामान्य बातचीत तक नहीं कर पाती। हर वक्त डर और घबराहट में रहती है। पिता बोले – “मैं गरीब जरूर हूं, लेकिन इंसाफ चाहता हूं।”

पुलिस जांच में क्या निकला?

  1. 9 आरोपी गिरफ्तार, शेष 14 की तलाश जारी
  2. पुलिस की रडार पर मलदहिया का हुक्का बार, लंका का कैफे और शहर के कुछ होटल
  3. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर खुद मामले को मॉनिटर कर रहे हैं

FIR में 12 नामजद, 11 अज्ञात आरोपी

पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दानिश, साजिद, इमरान, राज खान, अनमोल, जाहिर, अमन, जैब, राज, समीर, सोहैल और आयुष समेत 12 नामजद और 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़े: 7 रातें, 7 दरिंदे, और एक मासूम की चीखें! वाराणसी गैंगरेप केस की कहानी सुन कांप उठेगा दिल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए