UP: गाजियाबाद में कांस्टेबल मरा, जौनपुर में पूरा परिवार, 24 घंटे में 13 मर्डर

Published : May 26, 2025, 05:40 PM IST
up 13 murders in 24 hours lucknow ghaziabad jaunpur barabanki crime news

सार

Uttar Pradesh murders: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 13 हत्याओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गाजियाबाद से लेकर झांसी तक, अलग-अलग जिलों में हुई इन वारदातों ने लोगों में दहशत फैला दी है।

13 murders in 24 hours in Uttar Pradesh:  उत्तर प्रदेश में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर पहुंचता दिख रहा है। बीते 24 घंटे राज्य के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। एक के बाद एक 13 हत्याएं हुईं, और वो भी अलग-अलग जिलों में कुछ आपसी रंजिश में, कुछ साजिशन और कुछ बेखौफ हमलों में। हत्या की इन वारदातों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

गाजियाबाद में पुलिस टीम पर हमला, कांस्टेबल की हत्या

गाजियाबाद में वांटेड अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है, और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जौनपुर में हथौड़े से वार, तीन की हत्या, CCTV का DVR ले गए

जौनपुर में दरिंदगी की हद पार हो गई। बदमाशों ने एक घर में घुसकर पिता और दो बेटों की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी CCTV का DVR भी उखाड़कर ले गए, जिससे साफ है कि घटना पूरी साजिश के तहत की गई थी।

लखनऊ के होटल में युवक को मारी तीन गोलियां, बदमाश फरार

राजधानी लखनऊ के एक होटल में खाना खा रहे युवक को बदमाशों ने तीन गोलियां मारीं और फिर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए। वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

बाराबंकी में बम से हमला, युवक की मौके पर मौत

बाराबंकी में 26 वर्षीय युवक शैलेंद्र मौर्य की हत्या बम से हमला कर की गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और छानबीन जारी है।

फिरोजाबाद में जमीन विवाद में बाप-बेटे की हत्या

फिरोजाबाद में 14 बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोपियों ने पिता और बेटे को फावड़े से काट डाला। ग्रामीणों में भय का माहौल है।

सहारनपुर में दलित छात्र की गोली मारकर हत्या

सहारनपुर में बी-फार्मा का दलित छात्र कॉलेज के बाहर बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गया। यह हत्या दिनदहाड़े हुई, जिससे पूरे इलाके में गुस्सा और दहशत फैल गई है।

हमीरपुर में किशोर की गला दबाकर हत्या, चाची से संबंध की आशंका

हमीरपुर में एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के अपनी चाची से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर विवाद चल रहा था।

लखनऊ के काकोरी में जेसीबी चालक की हत्या

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में तालाब की मरम्मत कर रहे जेसीबी चालक राज कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। घटना की जांच जारी है।

कौशांबी में बुजुर्ग महिला की हत्या, बदबू से हुआ खुलासा

कौशांबी में एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव से बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

झांसी में युवक की सिर कुचलकर हत्या

झांसी में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या की गई और खून से सना शव छोड़कर हत्यारे फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है।

कानून व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल

प्रदेश में एक ही दिन में ताबड़तोड़ हत्याएं होना यह दिखाता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि हर केस की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Lucknow में महिला कल्याण कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए