
आगरा के मंडी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने गैर समुदाय के युवक से प्रेम विवाह करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था, लेकिन अब उसी युवक ने उसे तीन तलाक दे दिया। दरअसल 20 साल पहले युवती ने अपने प्रेमी से विवाह करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया था, लेकिन अब महिला बर्बरता और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोनम गोयल से आयशा वारसी बन चुकी महिला ने अपने प्रेमी मोहम्मद आरिफ हमीद से निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन किया था। दोनों ने 2004 में शादी की थी, लेकिन शादी के बाद से ही युवती को पति से दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें : यूपी : हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं! यूपी में नया नियम, जानें क्या है माजरा?
आयशा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही वह आयशा के पिता से अपनी जमीन अपने नाम करने का दबाव डालने लगा। जब उसने मना किया तो पति ने उसे बेरहमी से पीटते हुए 24 अक्टूबर को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया।
पीड़िता ने आगे बताया कि उसका पति उसे कमरे में बंद कर देता था और विरोध करने पर 'काफिर' बोलकर उसकी पिटाई करता था। वह उसे अपने मायके वालों से मिलने की भी अनुमति नहीं देता था और इस सबका विरोध करने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करता था। आयशा वारसी के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढ़ें : बागपत: मौलवी ने महिला को किया बेहोश, फिर...! तंत्र-मंत्र के नाम पर दरिंदगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।