संदूक में छिपा था ‘वो’! आगरा में बहू के कमरे से निकला अर्धनग्न प्रेमी, वायरल हो गया वीडियो

Published : Apr 22, 2025, 01:57 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 01:58 PM IST
UP agra illicit affair lover caught in box video goes viral on internet

सार

illicit affair exposed: आगरा में एक बहू के कमरे से आधी रात अजीब आवाजें आईं। घरवालों ने दरवाजा खोला तो संदूक में प्रेमी मिला! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

viral social media video: उत्तर प्रदेश में रिश्तों के बीच पनपते अवैध संबंधों की कहानियां हर दिन चौंका रही हैं। मेरठ का 'नीला ड्रम', देवरिया का 'सूटकेस कांड' और अब आगरा का 'संदूक कांड'… जी हां, रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बहू ने अपने ही घर को प्रेम की अड्डा बना डाला। आधी रात बहू के कमरे से आती आवाजों ने घरवालों को चौकन्ना किया, और जब दरवाज़ा खुला, जो नज़ारा सामने आया उसने पूरे मोहल्ले को हिला दिया।

बहू के कमरे से निकला प्रेमी!

मामला फतेहाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रक चालक की पत्नी अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मुलाकात कर रही थी। पति के बाहर रहने का फायदा उठाकर विवाहिता ने रविवार की रात प्रेमी को घर बुला लिया। आधी रात को घरवालों की नींद उस वक्त खुली जब बहू के कमरे से फुसफुसाहट की आवाजें आने लगीं।

जब जेठ ने दरवाजा खुलवाया तो पहले बहू ने बहाने बनाने की कोशिश की, लेकिन जब परिजनों ने कमरे में रखे बड़े संदूक को खोला तो उनके होश उड़ गए। बक्से के अंदर एक युवक छिपा हुआ था, वो भी अर्धनग्न हालत में। यह देख घरवालों ने प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

संदूक से निकला प्रेमी, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

परिजनों ने युवक को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक आगरा के जैत इलाके का रहने वाला है। प्रेमी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे यह मामला आग की तरह फैल गया है। फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, विवाहिता से भी पूछताछ की जा रही है। पूरे इलाके में इस ‘संदूक कांड’ की चर्चा हर गली और नुक्कड़ पर हो रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी वालों के लिए बुरी खबर! नई बाइक और कार पर देना होगा ज्यादा टैक्स!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का स्किल्ड यूपी मॉडल सफल: युवा बने आत्मनिर्भर, महिलाएं बनीं आर्थिक शक्ति
यूपी में किसानों की लगी लॉटरी, CM योगी के ऐलान से खुश हो गए अन्नदाता