‘मर्द बहुत अकेले हैं...’ रोते हुए TCS मैनेजर ने बनाया सुसाइड वीडियो, आखिरी शब्द सुनकर कांप उठेगी रूह

Published : Feb 28, 2025, 11:41 AM ISTUpdated : Feb 28, 2025, 12:46 PM IST
UP agra tcs manager suicide live video harrasment by wife alone men

सार

TCS manager Manav Sharma suicide: मुंबई में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। वीडियो में पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। 'अतुल सुभाष' केस की याद दिलाती ये घटना।

Agra Manav Sharma suicide: आगरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो 'अतुल सुभाष' केस की याद दिलाता है। टीसीएस मुंबई में मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा ने लाइव वीडियो बनाकर आत्महत्या कर ली। इस वीडियो में मानव ने रोते हुए अपने माता-पिता से माफी मांगी और पत्नी व उसके मायके वालों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया।

7 मिनट के वीडियो में छलका दर्द

आत्महत्या से पहले मानव ने करीब 7 मिनट तक रोते हुए वीडियो बनाया। उसने कहा, "प्लीज मर्दों के बारे में भी सोचो, उनके बारे में कोई बात नहीं करता। वो बहुत अकेले होते हैं।" वीडियो में मानव ने साफ कहा कि वह पत्नी के उत्पीड़न से तंग आ चुका था।

यह भी पढ़ें: Manav Sharma Suicide Case: 'वो शराब पीकर मारते थे…' पति की दर्दनाक मौत के बाद पत्नी का बयान आया सामने-Watch Video

मृतक के पिता के मुताबिक, मानव शर्मा की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद उसकी पत्नी मुंबई शिफ्ट हो गई, लेकिन कुछ ही दिनों में रिश्ते में दरार आ गई। पिता का आरोप है कि बहू अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कहती थी और परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी।

"मैं तो चला जाऊंगा, लेकिन मर्दों के बारे में सोचो"

24 फरवरी की सुबह मानव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों को घटना का पता चला, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के पिता ने थाना सदर में तहरीर दी और सीएम पोर्टल पर बहू व उसके मायके वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मानव ने अपने आखिरी वीडियो में कहा, "सॉरी मम्मी-पापा, मैं चला जाऊंगा लेकिन मेरे जाने के बाद सब ठीक हो जाएगा।" उसने यह भी बताया कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। मामले की जांच जारी है और पुलिस पत्नी व उसके परिवार पर लगे आरोपों की पड़ताल कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुरुषों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और मानसिक तनाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बसपा सरकार में हुआ घोटाला बेनकाब! जानें कैसे औने-पौने दाम में बिकी चीनी मिलें!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान