
AMU Suicide Case: शुक्रवार सुबह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के आफताब हॉल स्थित मुमताज हॉस्टल में एक एम.ए के छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद शाकिर पुत्र जाहिद अली के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के काशता गांव का निवासी था। शाकिर एएमयू में एम.ए प्रथम वर्ष का छात्र था और मुमताज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार सुबह उसने हॉस्टल के बरामदे में रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना साथी छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को दी, जिसके बाद एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: शिवपाल यादव का आरोप: सपा सरकार में संभल हिंसा पर होगी कार्रवाई
घटना की सूचना पर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार पांडे और इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई को फोन के माध्यम से दी गई। मृतक छात्र के आत्महत्या करने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और मृतक के साथियों से पूछताछ कर रही है। एएमयू में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे रिसर्च स्कॉलर इजमामूल हक ने बताया कि पांच साल पहले भी यूनिवर्सिटी में इसी तरह का एक मामला सामने आया था। एक बार फिर वैसी ही घटना होने से छात्रों और शिक्षकों के बीच शोक की लहर है।
इस मामले में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने कहा, “शुक्रवार सुबह हमें सूचना मिली कि लखीमपुर निवासी छात्र मोहम्मद शाकिर ने एएमयू के मुमताज हॉस्टल के बरामदे में फांसी लगा ली है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।” हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं मानसिक तनाव या किसी अन्य वजह से छात्र ने यह कदम तो नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें: यूपी की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प: क्या 2029 तक बनेगा ट्रिलियन डॉलर का राज्य?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।