जीजा-साली के बीच अवैध संबंध गलत या सही? जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा?

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीजा-साली के रिश्ते पर एक अहम फैसला सुनाया है। बालिग साली की सहमति से बने संबंध को बलात्कार नहीं माना जाएगा, भले ही रिश्ता सामाजिक रूप से गलत हो।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जीजा-साली के बीच संबंधों को लेकर अहम और विवादास्पद फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि जीजा-साली का रिश्ता अनैतिक हो सकता है, लेकिन यदि महिला बालिग है और दोनों के बीच संबंध सहमति से बने हैं तो इसे बलात्कार नहीं माना जा सकता। यह टिप्पणी जस्टिस समीर जैन की पीठ ने उस मामले में की, जिसमें आरोप था कि आरोपी जीजा ने अपनी साली को शादी का झांसा देकर बहलाकर भागा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

क्या है मामला?

यह मामला तब सामने आया जब साली के परिवार को दोनों के रिश्ते के बारे में जानकारी हुई। आरोप था कि जीजा ने अपनी साली को झूठे वादे के तहत शादी के लिए बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। साली ने पहले अपने बयान में इन आरोपों से इनकार किया था, लेकिन बाद में उसने धारा 164 सीआरपीसी के तहत अपना बयान बदलते हुए आरोपी के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की।

Latest Videos

इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम निर्णय

कोर्ट ने इस मामले में आरोपी जीजा को जमानत देते हुए यह टिप्पणी की कि यदि महिला बालिग है और इस रिश्ते में उसकी सहमति थी, तो इसे बलात्कार के अपराध के तहत नहीं माना जा सकता। हालांकि, कोर्ट ने माना कि इस रिश्ते को सामाजिक और नैतिक दृष्टिकोण से गलत माना जा सकता है। जस्टिस समीर जैन ने यह भी कहा कि महिला की बालिग होने और इस संबंध में सहमति से शामिल होने के कारण आरोपी पर बलात्कार का आरोप नहीं बनता।

आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन कोर्ट ने आरोपी की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि न होने और जुलाई 2024 से हिरासत में होने के कारण उसे जमानत दे दी।

यह भी पढ़ें : 

49 साल बाद, खोई बेटी की घर वापसी! आजमगढ़ पुलिस का कमाल, दिल छू लेगा ये किस्सा

सिगरेट के लिए हुई मौत की डील! दिल दहला देगी कानपुर की यह वारदात

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति