सार
कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पान दुकानदार की गर्दन पर कांच से वार कर हत्या कर दी गई। मामला चकेरी के अहिरवां का है, जहां रविवार रात सिगरेट के लिए पहुंचे दबंग से उधारी के पैसे मांगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि यह हत्या तक पहुंच गया।
मौत बन गया हक़ का पैसा!
यादवनगर निवासी 24 वर्षीय हर्ष शर्मा की पुराने एयरपोर्ट अहिरवां के पास पान की दुकान थी। रविवार रात मवइया मोड़ निवासी ईशू यादव दुकान पर पहुंचा और सिगरेट मांगी। हर्ष ने पहले उधारी का पैसा चुकाने को कहा, जिससे ईशू गुस्से में आ गया। उसने काउंटर का शीशा तोड़ा और कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर वार कर दिया। हमले के बाद हर्ष को कांशीराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान हर्ष की मौत हो गई।
परिवार ने लगाया दबंगई आरोप
हर्ष के परिजनों का कहना है कि ईशू और उसका भाई आशु यादव लंबे समय से दबंगई दिखाते हुए उधारी पर सामान लेते रहे। उधारी की रकम एक लाख रुपये से अधिक हो चुकी थी। इससे पहले भी ईशू ने हर्ष पर जानलेवा हमले किए थे, लेकिन इस बार यह हमला उसकी जान ले गया। पुलिस ने चचेरे भाई की तहरीर पर ईशू यादव के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी मनोज पांडेय ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
परिवार को मुआवजे की मांग
हर्ष के परिवार ने पुलिस चौकी और अस्पताल के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
यह भी पढ़ें :
अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल! खेत में बुलाकर उतरवाए कपड़े, दुष्कर्म के बाद…
मेरठ : गर्लफ्रेंड की निकालीं न्यूड तस्वीरें और 12वीं का छात्र बन गया खूनी